Free From Carts & Kiosks : आरएनटी रोड और वायएन रोड समेत शहर की आठ सड़कें ठेला और गुमटी से मुक्त होंगी! 

रिमूवल टीम के कर्मचारी कैमरे वाली जैकेट पहनकर जाएंगे, ताकि विवाद की सच्चाई का पता लगे!  

279

Free From Carts & Kiosks : आरएनटी रोड और वायएन रोड समेत शहर की आठ सड़कें ठेला और गुमटी से मुक्त होंगी! 

Indore : शहर का सबसे भीड़भरे इलाके पाटनीपुरा रोड, मालवा मिल से जंजीरावाला रोड समेत करीब आठ सड़कों से ठेला और गुमटी पूरी तरह हटाने का फैसला लिया गया। बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम ने यह कदम उठाया है। शिवम वर्मा ने बताया कि सबसे पहले आठों सड़कों का सर्वे किया जाएगा, लोगों को समझाइश दी जाएगी कि वे अपने अतिक्रमण गुमटियां व ठेले हटा लें।

इसके लिए उन्हें निश्चित समय दिया जाएगा। इसके बाद भी ठेले व गुमटियां नहीं हटेंगे तो रिमूवल टीम कार्रवाई करेगी।  इन आठ सड़कों पर ठेला-गुमटी लगाने वालों की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की जाएंगी। ये रिमूवल टीम सभी आठ सड़कों पर कार्रवाई करेगी। इस दौरान रिमूवल टीम के कर्मचारी कैमरे वाली जैकेट पहनकर जाएंगे, ताकि किसी विवाद की स्थिति में सच्चाई का पता लग सके।

इन आठ सड़कों से गुमटियां हटेंगी 

शहर की जिन आठ प्रमुख सड़कों को ठेले, गुमटी और अन्य अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, उनमें रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग, यशवंत निवास रोड, वीआईपी रोड, एबी रोड बीआरटीएस, पाटनीपुरा रोड, एमजी रोड, एयरपोर्ट रोड, रोशन सिंह भंडारी मार्ग (मालवा मिल चौराहा से जंजीरवाला चौराहा) शामिल हैं। इन सभी आठ सड़कों पर सतत निगरानी की व्यवस्था की जा रही है ताकि ठेले, गुमटी लगाने और अतिक्रमण करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने रिमूवल विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय सुनाया। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में किसी भी जगह नए ठेले या गुमटी नहीं लग सकेंगी। इसकी निगरानी के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। रिमूवल टीम से कहा गया है कि नए ठेले-गुमटी लगने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें और इन्हें हटाएं।

फ्लेक्स और होर्डिंग नहीं लगेंगे 

निगम आयुक्त ने अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को निर्देश दिए कि रिमूवल टीम को सारे संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। रिमूवल टीम जब भी कार्रवाई करने जाए तो कैमरे से लैस जैकेट पहनकर ही जाए, ताकि कार्रवाई के दौरान होने वाली सभी गतिविधियां रिकॉर्ड हो सकें। निगम आयुक्त ने बताया कि शहर में कहीं पर भी फ्लेक्स होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं होगी। हमने निर्देश दिए हैं कि फ्लेक्स, होर्डिंग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत उसे हटाया जाए।