मंगलवार को होगा नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन!

849

मंगलवार को होगा नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन!

 

Ratlam : जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद एवं इन्दौर के श्री अरविन्दो सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा जावरा के भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 9 जनवरी मंगलवार को प्रात: 10.30 से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा।

जानकारी देते हुए समिति के विजय शर्मा एवं ठाकुर युवराज सिंह राणावत ने बताया कि शिविर में कैंसर रोग एवं सर्जरी, हृदय रोग, न्यूरोलाजी, न्यूरो सर्जरी, मूत्र रोग, मानसिक रोग, बांझपन, रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण, हार्मोन्स संबंधित, स्तन कैंसर, पेट रोग, किडनी रोग, त्वचा एवं चर्म रोग, सर्जरी एवं अन्य रोग, नाक-कान- गला, नैत्र रोग, श्वसन रोग, दमा अस्थमा एवं शिशु रोग की भी जांच की जाएगी।