Free Metro Rides are Over : इंदौर में मेट्रो की फ्री सवारी ख़त्म, अब 3 महीने सस्ता किराया!

326

Free Metro Rides are Over : इंदौर में मेट्रो की फ्री सवारी ख़त्म, अब 3 महीने सस्ता किराया!

दो स्टेशनों के बीच सफर करने पर 5 रुपए, 5 स्टेशनों तक यात्रा पर 8 रुपए का टिकट!

Indore : रविवार से मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट लेना शुरू हो गया। एक हफ्ते तक चला फ्री और जॉय राइड वीक अब खत्म हो गया। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब इसका ध्यान रखना होगा। अब दो स्टेशनों के बीच सफर करने पर 5 रुपए और पांच स्टेशनों तक यात्रा करने पर 8 रुपए का टिकट लगेगा। हालांकि, 8 से 15 जून तक मेट्रो किराए में 75% की छूट दी जा रही है।

देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन (गांधी नगर) से मेट्रो में चढ़कर पांचवें स्टेशन वीरांगना झलकारी बाई (टीसीएस) स्टेशन पर उतरने पर यात्री को 8 रुपए किराया देना होगा। यदि यात्री वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन से वापस देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन तक यात्रा करता है, तो उसे फिर से 8 रुपए का टिकट लेना होगा। पिछले एक हफ्ते में 1.50 लाख से अधिक लोगों ने मेट्रो में सफर किया है।

अब बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना भी लगेगा। मेट्रो के शुभारंभ के दिन 25 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया था, जबकि 1 से 7 जून तक टिकट लेकर कुल 1 लाख 43 हजार 301 यात्रियों ने यात्रा की। इंदौर में अभी सिर्फ 5.9 किमी पर ही मेट्रो चलेगी। जबकि पूरा प्रोजेक्ट 31 किमी लंबा है। मिड सेक्शन अंडरग्राउंड है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी यहां काम शुरू नहीं हुआ है।