
Free Parking Facility : मेयर प्रहलाद पटेल ने नागरिकों को मेले में दी निःशुल्क पार्किंग की सुविधा!
Ratlam : नगर निगम द्वारा 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित ग्यारह दिवसीय नवरात्री मेले में आने वाले नागरिकों को अपने वाहन पार्क करने हेतु 6 स्थानों पर निःशुल्क पार्किंग की सुविधा दी हैं जिसके तहत पुराना कलेक्टोरेट परिसर, कोर्ट चौराहा, मित्र निवास रोड, आनन्द कॉलोनी, लोकेन्द्र भवन रोड रोटरी उद्यान में नागरिक अपने वाहन निःशुल्क पार्क कर सकेंगे। उक्त पार्किंग स्थल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे फिर भी नागरिक अपने वाहन की सुरक्षा स्वंय करें!
देखिए निगम आयुक्त अनिल भाना द्वारा जारी आदेश!






