
भाजपा कार्यकर्ता को दोस्त ने दिया धोखा, फोन पे से उड़ाए 2.31 लाख रुपए
भोपाल:शहर के छोला मंदिर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता के साथ उसके दोस्त द्वारा जालसाजी करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने धोखा देकर अपने दोस्त के फोन पे नंबर से करीब 2.31 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद पैसे नहीं देने पर अड़ा रहा। इसके बाद फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक हनुमान मंदिर के पास रहने वाले नरेश श्रीवास भाजपा कार्यकर्ता हैं और वे पार्टी के बूथ अध्यक्ष है। उन्होंने पुलिस को लिखित में आवेदन दिया था कि तरूण कुशवाहा उसका परिचित और दोस्त है और वह टेंट हाउस का संचालक है। जुलाई 2024 में उसके दोस्त बैंक में खाता खुलवाया था और मोबाइल पर फोन पे चालू भी किया था। इस दौरान आरोपी युवक ने झांसा देकर उसके खाते से अपने खाते में फोन पे के माध्यम से 2.31 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। यह खुलासा होने पर फरियादी ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।