Friendship Turned Bloody Over Suspicion: भोपाल में पत्नी पर शक के चलते दोस्त ने दोस्त का सिर पत्थर से कुचला, हत्या के प्रयास में गिरफ्तार

292

Friendship Turned Bloody Over Suspicion: भोपाल में पत्नी पर शक के चलते दोस्त ने दोस्त का सिर पत्थर से कुचला, हत्या के प्रयास में गिरफ्तार

भोपाल: भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में गुरुवार को एक दोस्ती खून से रंग गई।

32 वर्षीय अजीत शर्मा, जो सेमराकलां में रहकर पुताई का काम करता है, अपने पुराने दोस्त राजाराम के घर समूह लोन के सिलसिले में गया था। उस वक्त राजाराम की पत्नी घर में थी। कुछ देर बाद जब राजाराम घर लौटा, तो उसे शक हुआ कि अजीत ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की है। इसी शक ने दोनों के बीच जोरदार विवाद को जन्म दिया।

राजाराम ने गुस्से में आकर अजीत को घर से बाहर निकाल दिया और सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी। मामला यहीं नहीं रुका—राजाराम ने एक नुकीला पत्थर उठाया और अजीत के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। सिर फटने से अजीत खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर अजीत को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया।

घटना के बाद अजीत के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी राजाराम को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है कि कैसे शक और गुस्सा पलभर में रिश्तों को तबाह कर सकता है।