Inauguration of Ram Temple: अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक, राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे ये सितारे

752

Inauguration of Ram Temple:अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक, राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे ये सितारे

भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही हैं. हर किसी को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है जब पहली बार भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

इस दिन बड़े स्तर पर राम मंदिर का उद्घाटवन किया जाएगा. इस खास दिन के लिए जमकर तैयारियां हो रही हैं. सुरक्षा से लेकर होने वाले धार्मिक कार्यों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर बड़े-बड़े राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड की हस्तियां भी शिरकत करेंगी.

बॉलीवुड सितारों को 22 जनवरी 2024 के लिए खासतौर पर न्यौता भेजा गया है. माना जा रहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और साउथ सिनेमा से कई बड़े सितारे इस खास दिन का हिस्सा बनेंगे. पहली लिस्ट जो सामने आई है उसमें बॉलीवुड के 5 सितारों का ही नाम शामिल है. हालांकि साउथ और बॉलीवुड के कुल मिलाकर 18 सेलिब्रिटीज को इंवाइट भेजा गया है. माना जा रहा है इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम शामिल नहीं है.

रिपोर्ट की मानें तो इस लिस्ट में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है. सुपरस्टार राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ा सकते हैं. माधुरी दीक्षित को भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए चुना गया है. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले सम्मानित अतिथियों में बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. ‘पद्मावत’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्मों के निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर शामिल होने के लिए सरकार से निमंत्रण मिला है.

शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘डंकी’ के निर्देशन राजकुमार हिरानी को इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण दिया गया है. रोहित शेट्टी के अलावा तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को भी सरकार ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

Heart Attack ने ली एक और जान, लाइव परफॉर्मेंस के बीच हुई सिंगर की मौत