From Darkness to Light : श्रीमती घेनाबाई का निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

392

From Darkness to Light : श्रीमती घेनाबाई का निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

Ratlam : ग्राम बिरमावल की घेनाबाई पाटीदार के नेत्रदान से दो जरूरतमंदों को मिलेगी नई दृष्टि, रतलाम जिले में फैल रहा जागरूकता संदेश समाजसेवा की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए ग्राम बिरमावल निवासी श्रीमती घेनाबाई पाटीदार का नेत्रदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पुनीत कार्य से अब 2 जरूरतमंदों को नई दृष्टि प्राप्त होगी, जो उनके अंधकारमय जीवन में प्रकाश लाएगी। इस पहल की शुरुआत सुरेश पाटीदार (सिमलावदा), सुखदेव पाटीदार ने की। उन्होंने घेनाबाई पाटीदार के सुपुत्र जगदीश, प्रकाश पाटीदार एवं अन्य परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिजनों की सहमति मिलने के बाद, नेत्रम संस्था के माध्यम से पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई।

हेमन्त मूणत ने बताया कि सूचना मिलते ही बड़नगर निवासी गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल, सहयोगी मनीष तलाच और परमानंद राठौड़ के साथ तत्परता से बिरमावल पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, स्नेहीजन और शुभचिंतक उपस्थित रहें। नेत्रम संस्था ने पाटीदार परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम न केवल शहर में बल्कि रतलाम जिले के ग्रामीण अंचलों में भी नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रतीक है। संस्था ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी नेत्रदान के संकल्प में आगे आएं और अंधकार में जी रहें लोगों के जीवन में उजियारा फैलाने में भागीदार बनें!