मंत्रालय से लेकर जिलों तक 5 दिन तक ईफाईल, ई लीव, ई टूर सेवाएं बंद

295
Finance Department Issued Orders

मंत्रालय से लेकर जिलों तक 5 दिन तक ईफाईल, ई लीव, ई टूर सेवाएं बंद

भोपाल. मंत्रालय, सतपुड़ा-विंध्याचल, प्रदेश के विभागाध्यक्ष कार्यालयों से लेकर कमिश्नर कलेक्टर कार्यालयों तक में आज से 5 दिनों तक ई-फाईल, ई-लीव, ई-टूर और केएमएस जैसी आॅनलार्ईन सेवाएं बंद रहेंगी। सरकारी अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इससे सरकारी कामकाज की गति धीमी हो गई।

मध्यप्रदेश सरकार ई-ऑफिस के नवीन संस्करण वर्जन सात एक्स पर माइग्रेशन कर रही है। ई-ऑफिस एप्लीकेशन के मंत्रालय इंस्टेंस मंत्रालय एमपी ई ऑफिस जीओवी इन को नये संस्करण वर्जन सात पर अपग्रेड किया जा रहा है। इसक लिए ई ऑफिस पीएमयू टीम, एनआईसीएचक्यू टीम और एसडीसी स्टेट डॉटा सेंटर टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। यह काम इस माह के अंत तक पूरा करना है। इसलिए चार दिनों तक ई-ऑफिस का मंत्रालय का इंस्टेंस डॉउन है। इस दौरान ई-ऑफिस की सेवाएं ईफाईल, ई लीव, ई टूर और केएमएस का उपयोग करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं हो पाई। इसके चलते ई-ऑफिस पर भेजी जाने वाली फाइलें चार दिनों तक नहीं भेजी जा सकेंगी और ये विभागों में ही अटकी रहेंगी। जो बेहद जरुरी प्रस्तावों, कामों से जुड़ी फाइलें है उन्हें मैन्युअल एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजकर उनका मूवमेंट कराया गया। टूर पर जाने वाले आईएएस, आईपीएस और आईएफएस तथा राज्य प्रशासनिक सेवा , राज्य वन सेवा, राज्य पुलिस सेवा और अन्य विभागी अधिकारियों को मैन्युअल आवेदन करके इसकी अनुमति लेना पड़ा। इससे काम की गति काफी धीमी हो गई। छुट्टी पर जाने वाले अफसरों को भी अपने आवेदन मैन्युअल पहुंचाने पड़ रहे है। जिन्हें अचानक निकलना था उन्हें इसकी स्वीकृति तत्काल नहीं मिल पा रही है जिसके चलते कई अफसरों को तो अपने टूर भी कैंसिल करने पड़ रहे है।

WhatsApp Image 2024 08 29 at 16.36.37

अगले 5 दिनों तक विभागाध्यक्ष कार्यालयों में भी जो काम ई आफिस से तेज गति से होते थे वे अब या तो रुक गए है या फिर मैन्युअल होंने से उनमें समय लग रहा है। इससे विभागों के कई महत्वपूर्ण कामों में गति नहीं आ पा रही है।