FST और SST टीम ने की बार्डर चेकिंग, पकड़े गए नकद 2.14 लाख रुपये

401

FST और SST टीम ने की बार्डर चेकिंग, पकड़े गए नकद 2.14 लाख रुपये

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मप्र-उप्र अंतरराज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट केमाहा पर FST/SST टीम की सयुंक्त कार्यवाही में वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक UP 32 KT 6408 के वाहन चालक से ₹ 2.14 लाख नकद राशि बरामद की गयी, इस राशि के सम्बंध में वाहन चालक से जब पूछताछ की गई तो वो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाया  तो वहीं टीम द्वारा उक्त राशि के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 12.26.30

टीम की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ीमलहरा धर्मेंद्र सिंह, परिवहन चेक पोस्ट केमाहा प्रभारी प्राची शर्मा, SST/FST टीम प्रभारी एवम अन्य स्टाफ शामिल रहा।