FST,SST टीम ने चैक पोस्ट पर 5 करोड़ के आभूषण पकड़े 

1450

FST,SST टीम ने चैक पोस्ट पर 5 करोड़ के आभूषण पकड़े 

Ratlam : रतलाम से 4 किमी दूर स्थित सालाखेड़ी पुलिस चौकी चेकिंग पॉइंट पर भी पुलिस एफएसटी, एसएसटी की टीम ने एक कोरियर वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। तो वाहन में सोने चांदी के आभूषण मिलें।टीम माल जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं,सोमवार शाम को सालाखेड़ी चौकी से पकड़ाए माल की कीमत 5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।प्रारंभिक जांच में यह सामने आया हैं कि इंदौर से माल रतलाम आ रहा था।शहर में पहुंचने के पहले ही सालाखेड़ी पुलिस चौकी पर वाहन को रोककर तलाशी की गई। पुलिस एफएसटी, एसएसटी और राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। सीएसपी अश्विन कुमार बारंगे ने बताया कि वाहन से जप्त हुए बिल के अनुसार 5 करोड़ से अधिक का माल हैं।

IMG 20231024 WA0332

माल की जब्ती कर जीएसटी विभाग के सुपुर्द किया जाएगा।जीएसटी विभाग जांच करेगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।