
सेंधवा का भगोड़ा इंजीनियर गाजियाबाद में बन गया बन्नी सर, आदिवासी युवती की मौत के मामले में था 12 साल से फरार, आखिरकार हुआ गिरफ्तार
बड़वानी: आदिवासी युवती से छेड़छाड़ कर उसे सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में 12 साल से फरार भगोड़े इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। फरारी के दौरान वह 1100 किमी दूर बन्नी सर बनकर इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट बना रहा था।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा शहर थाना पुलिस ने 12 साल से फरार एक इंजीनियर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी आदिवासी युवती द्वारा छेड़छाड़ से प्रताड़ित होकर आत्महत्या किए जाने के मामले में की गई है।
थाना प्रभारी बी.एस. बिसेन ने बताया कि आरोपी रशीदुल्लाह उर्फ बन्नी शेख को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पकड़ा गया। उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2013 में रशीदुल्लाह ने सेंधवा के प्राचीन किले में एक आदिवासी युवती से अश्लील हरकत की थी। घटना के बाद वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। अपमान और ग्लानि से व्यथित युवती ने घर जाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
घटना के बाद से ही आरोपी अपने परिवार सहित फरार हो गया था। कई दिनों तक नहीं मिलने पर अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि फरारी के दौरान वह अपना भेष और नाम बदलकर विभिन्न स्थानों पर रहा।
गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में उसने इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाना शुरू किया और उनके प्रोजेक्ट तैयार करने लगा। बाद में उसने सिंटेक टेक्नोलॉजीज नामक फर्म भी स्थापित कर ली। यहां वह “बन्नी सर” के नाम से पॉपुलर हो गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने बैंक में खाता तक नहीं खुलवाया था।




