Conducted the Funeral : वात्सल्य धाम में रहने वाले वृद्ध का पार्षद सुनील बंसल ने किया अंतिम संस्कार!

25

Conducted the Funeral : वात्सल्य धाम में रहने वाले वृद्ध का पार्षद सुनील बंसल ने किया अंतिम संस्कार!

Mandsaur : शहर के वात्सल्य धाम वृद्धाश्रम में रहने वाले एक और दिवंगत व्यक्ति का समाजसेवी पार्षद सुनील बंसल ने अन्तिम संस्कार किया। मंदसौर के वात्सल्य धाम में 23 सालों से रहने वाले भंवरलाल 82 पिता नंदराम खाती निवासी सीतामऊ की सोमवार रात 11 बजे मृत्यु हो गई थी उनका कोई रिश्तेदार वगैरह कोई नहीं था। वे मानसिक बीमारी से ग्रसित थे।

उनके निधन की सूचना आने पर बंसल ने अंतिम क्रिया का सब सामान लेकर मोक्ष रथ को फोन कर वात्सल्य धाम पहुंचकर पार्थिव देह को शिवना तट स्थित मुक्तिधाम पर लाकर सनातनी रीति-रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार किया। मुखाग्नी सुनील बंसल ने दी।

इस दौरान साथ ही वृद्धाश्रम प्रभारी प्रियंका राजोरा और सह-प्रभारी श्रीमती कृष्णा बैरागी ने भी मुखाग्नि में सहभागिता की। वात्सल्य धाम में रहने वाले उनके कुछ मित्र भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सभी ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

वृद्धाश्रम के वरिष्ठजन मोहन सिंह सोलंकी, गोपाल सेन, देवीलाल राठौड, सुरेंद्र जोशी, कपिल श्रीवास्तव, गोविंद सिंह भी मोजूद थे। बता दें कि कि विगत 35 वर्षों में श्री बंसल ने हजारों निराश्रित मृतकों का दाह संस्कार कर चुके हैं तथा हजारों दिवंगत लोगों के अस्थिकलश को लेकर मां गंगा जी में तर्पण कर चुके हैं!