Fusion Micro Finance : फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस ने महिलाओं का वित्तीय ज्ञान बढ़ाया!
Rupauli (Rewa) : महिलाओं के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस’ ने रीवा के रूपौली में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 120 महिलाओं ने भाग लिया और अपने वित्तीय ज्ञान को बढ़ाया। फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस आरबीआई द्वारा पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है, जिसने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा है बल्कि यह कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का लगातार निर्वहन कर रहा है।
कंपनी के मिलन मोहंता ने कहा कि महिलाओं के बीच वित्तीय ज्ञान को बढ़ाना महिला सशक्तिकरण का एक अहम हिस्सा है। यह उन्हें सही निर्णय लेने में काफी मदद करता है। फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस के इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में वित्तीय साक्षरता को लेकर जागरूकता फैलाना था, जिसमें हम सफल रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों ने इस सामाजिक पहल के लिए फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने महिलाओं को अपनी वित्तीय ज्ञान में लगातार वृद्धि करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाली एक महिला ने कहा कि वित्तीय साक्षरता सबके लिए जरूरी है, यह सही निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस को मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी कि इसने इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया और हमारे ज्ञान को बढ़ाया। हमने खर्च और बचत से जुड़े पहलुओं को जाना, जो हमें आगे काफी मदद करेगा।
इस कार्यक्रम में कुंदन कुमारी (हाई स्कूल डुमरा हेड मास्टर), संजय सिंह (समाजसेवी), सनोज सिंह (वार्ड मेंबर) ने अतिथियों के रूप में भाग लिया। कंपनी की और से मिलन मोहंता (डीएम), रविरंजन कुमार (बीएम), दीपक कुमार (एबीएम), मनीष कुमार (टीआरओ), दीपक पांडे (ट्रेनर) एवं समस्त शाखा कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में नाट्य रूपांतरण और वीडियो के द्वारा महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न तरीकों जैसे बचत, खर्च, व सरकारी योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया।