G-20 Summit Begins : श्रम और रोजगार विषय पर जी-20 समिट शुरू, 29 देशों के प्रतिनिधि आए!

एयरपोर्ट से लगाकर आयोजन स्थल बीसीसी तक पुलिस बल तैनात!

378

G-20 Summit Begins : श्रम और रोजगार विषय पर जी-20 समिट शुरू, 29 देशों के प्रतिनिधि आए!

Indore : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में जी-20 समिट शुरू हो गई जो आज से 21 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान श्रम और रोजगार विषय पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। आज सुबह 10 बजे बीसीसी में जी-20 का पहला सत्र शुरू हुआ। जी-20 समिट की अध्यक्षता भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने की। आज शाम को सभी विदेशी मेहमान मांडू के लिए रवाना होंगे, वहीं डिनर होगा।

आज कार्यक्रम की शुरुआत में पधारे डेलीगेट्स का परंपरागत ढंग से मालवी पगड़ी और हार पहनाकर स्वागत किया गया। कैम्पस में ओंकारेश्वर में प्रस्तावित एकात्मधाम में शंकराचार्य जी की मूर्ति की प्रतिकृति लगाई गई। यह एकात्मधाम कैसा होगा, इसका पूरा वीडियो प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इस समिट में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, अर्जेंटीना समेत 29 देशों के 70 से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं।

WhatsApp Image 2023 07 19 at 14.39.32

बैठक में चर्चा के तीन प्रमुख बिंदु ग्लोबल स्किल गैप, गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी और सामाजिक सुरक्षा, सस्टेनेबल फाइनेंसिंग ऑफ सोशल प्रोटेक्शन हैं। पूरी कवायद का मकसद असंगठित क्षेत्र को मुख्यधारा में लाकर उनका विकास करना है। पहले दिन इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से रहेंंगे। समिट में जी-20 के सदस्य और अतिथि देशों, अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों, व्यापार-20, श्रम-20, स्टार्टअप-20, थिंक-20 सहित यूथ-20 जैसे समूहों के प्रतिनिधि भाग लेने इंदौर आए है।

मेहमान 56 दुकान भी जाएंगे

जी-20 में आए देश-विदेश के मेहमान इंदौर की प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट 56 दुकान का भ्रमण भी करेंगे। इसके साथ ही खुद ही भोजन भी बनाएंगे। इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन और नगर निगम ने की है। इसके अलावा इंदौर के ऐतिहासिक महत्वपूर्ण केंद्रों को देखने के लिए एक हेरिटेज वॉक और साइकिल राइड रखी गई है। इस दौरान पारंपरिक लोक प्रदर्शन कला (संगीत और नृत्य) और हस्तशिल्प भी प्रदर्शित होंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जी-20 में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लगाकर आयोजन स्थल बीसीसी तक पुलिस का पर्याप्त बल लगाया गया है। बीसीसी के आसपास के पूरे इलाके पर पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। जवान ऊंची इमारतों की छतों से निगरानी रख रहे हैं, ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति नहीं बन सकें। आयोजन स्थल और आसपास के मार्गों पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए है। ट्रैफिक संभालने के लिए 400 के करीब यातायात पुलिस के जवान भी तैनात किए गए। यह जवान बीसीसी के आसपास के साथ ही उन होटलों और रास्तों पर तैनात किए गए। जहां पर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। ये व्यवस्था उनके इंदौर आने से पहले से की गई है।