गदर मचा दी पाजी…

1091

गदर मचा दी पाजी…

इन दिनों गदर-2: द कथा कंटिन्यूज 2023 सिनेमाघरों में गदर मचा रही है। देशभक्ति और एक्शन मिलकर एक पर एक ग्यारह का दम भर रहे हैं। फिल्म की कहानी, डॉयलाग्स और एक्शन ने मिलकर इतिहास रच दिया है। और कमाई के मामले में भी सरपट दौड़ रही है। इतिहास भी ऐसा कि बड़े शहरों के सभी स्क्रीन हाउसफुल हैं, तो छोटे शहरों में भी अगर समय पर बुकिंग नहीं की तो मूवी देख पाना मुमकिन नहीं है। 2001 में भी गदर-1 ने गदर मचाई थी और तब 43 साल के जवान सनी पाजी ने अब 22 साल बाद एक बार फिर गदर-2 के जरिए देशप्रेम और राष्ट्रभक्ति की गदर मचा दी है। सिनेमाघरों में हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों की गूंज तो मानो पाकिस्तान ही पहुंच रही हो। यह सुनियोजित तरीके से किया गया हो या संयोग मानें, लेकिन 15 अगस्त को अमृतकाल में राष्ट्रभक्ति की यह बयार युवाओं के सिर चढ़कर बोलती रही और 16 अगस्त को भी वही हाल था और 17 अगस्त को भी रहने वाला है।
गदर 2: द कथा कंटिन्यूज 2023 एक भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह 2001 में आई फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा का भाग दो है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 22 साल बाद असल जिंदगी में 65 साल के हो गए सनी देओल स्क्रीन पर और ज्यादा ताकतवर नजर आ रहे हैं। पिछली बार का हैंडपंप उखाड़ने का दृश्य अब भी आंखों में कैद है और उसकी जगह हथौड़ा और बिजली का खंभा ने ले ली है। अमीषा पटेल ने तब भी गजब ढाया था और अब भी गजब ढा रही हैं। उत्कर्ष शर्मा बच्चे से वास्तविकता में जवान होकर मासूमियत संग पापा का बेटा और मम्मी का लाड़ला होने का फर्ज निभाते-निभाते प्रेमी की भूमिका भी बखूबी निभाई है। सीक्वल में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने  तारा सिंह, सकीना और जीते की अपनी भूमिकाएं दोहराई हैं। जीते जवान हो गए, पर तारा सिंह और सकीना का आकर्षण तनिक भी कम नहीं हुआ है। तो फिल्म में इस परिवार में नई एंट्री बतौर सिमरत कौर की मुस्कान ने भी दिलों को बखूबी छुआ है। फिल्म में उनका ‘मुस्कान’ नाम चरितार्थ हो रहा है।
फिल्म ‘गदर 2’ ने 15 अगस्त के दिन हिंदी सिनेमा के इतिहास का एक नया रिकॉर्ड लिख डाला। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन जो कमाई की, उतनी कमाई तो अगर किसी हिंदी फिल्म ने अब तक अपनी रिलीज के पहले दिन भी की है तो वह ‘पठान’ ही है। 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व के दिन किसी भी हिंदी फिल्म ने सिनेमा के इतिहास में देश में आज तक इतनी कमाई नहीं की है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 15 अगस्त को धमाकेदार 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। तो छठे दिन करीब 30 करोड़ का बिजनेस कर फिल्म 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। जल्दी ही 300 करोड़ कमाई वाली फिल्म का दम भर लेगी। फिल्म एक्सपर्ट की इस बात में दम है कि ‘गदर 2’ की कमाई 450 करोड़ पार होने जा रही है। फिलहाल सिंगल स्क्रीन सिनेमा में भी रौनक बिखर रही है और मल्टीप्लेक्स स्क्रीन भी मस्त हैं। मैंने भी 15 अगस्त को सिंगल स्क्रीन पर यह फिल्म देखी तो इसी समझौते के साथ कि मनमाफिक जगह पर बैठकर फिल्म नहीं देख पाया। पर फिल्म देखने के बाद इस समझौते पर कोई रंज नहीं हुआ।
तो अमृतकाल का यह स्वतंत्रता दिवस बहुत खास रहा। पूरा देश राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंज रहा था, तो सिनेमाघरों में भी हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों की गूंज थी। फिल्म का निर्देशन ऐसा है कि दर्शकों को स्क्रीन से मुंह फेरने का वक्त ही नहीं मिल पाता। जो दिख रहा है, वह वास्तविकता में संभव नहीं है…यह सोचने की तकलीफ भी दिमाग करने को तैयार नहीं होता है। और पाकिस्तान पड़ोसी भी ऐसा ही है कि दर्शक यही चाहते हैं कि एक भारतीय फौजी ही पूरी पाकिस्तानी फौज को मिट्टी में मिला दे। खैर खूब गदर किया पाजी…असल फिल्म तो इंटरवल के बाद ही शुरू हुई मानी जा सकती है, जब पाजी की एंट्री पाकिस्तान में होती है। फिर तो बस पाजी और गदर…।