Gajak of Indore : इंदौर से मुंबई जाते समय गजक साथ ले गए सोनू सूद!

स्वच्छता के अलावा खानपान में इंदौर का नाम देश मे अव्वल!

516

Gajak of Indore : इंदौर से मुंबई जाते समय गजक साथ ले गए सोनू सूद!

Indore : इंदौर का नाम स्वच्छता के साथ खानपान और फैशन में भी नाम रोशन रहा है। ऐसा ही फिर देखने को मिला जब जाने-माने एक्टर और कोरोना काल में मसीहा के रूप में जाने जाने वाले सोनू सूद शनिवार वो मुंबई लौटते समय इंदौर की गजक साथ ले गए।

WhatsApp Image 2022 12 24 at 10.46.00 AM

सोनू सूद का शुक्रवार को इंदौर आए थे और बाद में महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए थे। शाम को वापसी में फिर इंदौर आए। सोनू जब इंदौर में होटल पहुंचे तो यहां के खानपान की याद आई। उन्होंने अपने मित्र सुनील अग्रवाल से जानकारी ली कि इंदौर से क्या खाने की विशेष सामग्री लेकर जाया जा सकता है! ठंड का मौसम शुरू हुआ है, तो सुनील ने उन्हें इंदौर की सुप्रसिद्ध गजक (शीतल गजक) ले जाने की सलाह दी। इसे सोनू ने स्वीकार किया और एयरपोर्ट पर जाते समय घर के लिए एक विशेष पैक के लिए कहा। आज सुबह इंदौर से वापसी मुंबई जाते समय शीतल गजक के संचालक सन्नीराज सैनी ने इंदौर एयरपोर्ट पर सोनू सूद से मुलाकात कर गजक का विशेष पैक भेंट किया