Gajendra Patel MP Danced To The Beats of Dhol Mandal: ढोल मांदल की थाप पर जमकर थिरके सांसद गजेन्द्र सिह पटेल

अलग अन्दाज मे नजर आये सांसद, उत्साह उमंग और मस्ती के साथ आम हो या खास सबने खूब उत्साह से मनाया भोगर्या पर्व

881
Gajendra Patel MP Danced To The Beats of Dhol Mandal: ढोल मांदल की थाप पर जमकर थिरके सांसद गजेन्द्र सिह पटेल

Gajendra Patel MP Danced To The Beats of Dhol Mandal:
ढोल मांदल की थाप पर जमकर थिरके सांसद गजेन्द्र सिह पटेल

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले के सिरवेल में आज आदिवासी समाज के सबसे बडे पर्व भोंगर्या के पहले हाट बाजार में ढोल मांदल की थाप पर सांसद गजेन्द्र सिह पटेल जमकर थिरके। इस दौरान अलग ही अन्दाज मे सांसद गजेन्द्र सिह पटेल नजर आये। सांसद पटेल ने मांदल बजाने के साथ ही भोंगर्या के दौरान गाना भी गया और लोगो का दिल जीत लिया। उत्साह उमंग और मस्ती के साथ सांसद के साथ आम हो या खास सबने खूब उत्साह से भोगर्या पर्व मनाया।

गौरतलब है की होली के त्यौहार के 7 दिन पहले आदिवासी अंचल में भोंगर्या हाट बाजार का आयोजन होता है। खरगोन जिले के दूरस्थ वन ग्राम सिरवेल में आज लगे पहले हाट बाजार में सांसद पटेल पहुंचे थे। इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोगो में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान अपने सबसे बडे त्यौहार भगोरिया को लेकर समाज के लोग में उत्साह उमंग और मस्ती देखी गई। पहले ही हाट बाजार में आदिवासी समाज के लोगो ने होली के त्यौहार को लेकर जमकर की खरीददारी की।

भगोरिया उर्फ भोंगर्या के त्यौहार लेकर ऐसी परम्परा है की आदिवासी समाज के दूरस्थ पहाडी अंचल में रहने वाले लोग अपने नजदीकी हाट बाजार में पहुंचकर जमकर खरीदी करते है और होली के त्यौहार की खुशी का इजहार करते है। आज सांसद गजेन्द्र सिह पटेल सहित जनप्रतिनिधियों को अपने बीच देखकर आदिवासी समाज के लोगो की खुशी दुगनी कर दी।
सांसद गजेन्द्र सिह पटेल का कहना था भोगर्या उर्फ भगोरिया पर्व आदिवासी संस्कृति का सबसे बडा पर्व है। नई फसल के आने की खुशी होली मिलन की खुशी को लेकर मनाया जाता है। एकता का परिचय के साथ जोडने का उत्सव है। इस वर्ष में आज से ही होली मिलन की शुरूवात होती है। भगोरिया का मिलन और आनंद अलग ही होता है। सभी मिलजुल कर उत्साह से मनाते है।