Gambhir Will be Next Head Coach : गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच, घोषणा बाकी!

गंभीर ने कहा 'हेड कोच बनने से बड़ा सम्मान कुछ और नहीं हो सकता!'

354

Gambhir Will be Next Head Coach : गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच, घोषणा बाकी!

Mumbai : भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच कौन होगा अब इस सवाल का जवाब मिल गया। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। पहले से दावा किया जा रहा था कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अगले हेड कोच होंगे। जानकारी मिली है कि बीसीसीआई ने भी गंभीर की सभी शर्तों को मान लिया है और वे अगले हेड कोच होंगे। लेकिन अभी तक इस पर न तो गंभीर ने कुछ कहा था और न बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक जानकारी दी। गौतम गंभीर ने पहली बार इस बात के संकेत दिए कि वे टीम इंडिया के हेड कोच बनने को राजी हैं।

आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वे भारतीय टीम के अगले हेड कोच होंगे। अब गंभीर का इस पर बयान भी आ गया। जब गंभीर से सवाल पूछा गया कि क्या आप टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनना चाहते हैं? इस पर गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम का हेड कोच बनने का अगर मौका मिलता है, इससे बड़ी बात और इससे बड़ा सम्मान कुछ नहीं हो सकता है। भारतीय टीम का हेड कोच बनने का अर्थ है कि 140 करोड़ भारतीय का प्रतिनिधित्व करना, जो कि बहुत बड़ी बात है। इससे साफ है कि गंभीर भारतीय टीम के अगले हेड कोच बनने के लिए तैयार हैं।

गौतम गंभीर के अलावा भी कई बड़े क्रिकेटरों को लेकर चर्चा थी कि वे भारतीय टीम के अगले हेड कोच बन सकते हैं! लेकिन, कई दिग्गजों ने यह जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हो या फिर जस्टिन लैंगर, यहां तक कि श्रीलंका के कुमार संघकारा ने भी हेड कोच बनने से इनकार कर दिया है। ऐसे में बीसीसीआई के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी टेंशन बढ़ने लगी थी।

अमेरिका में शुरू हुए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा। ऐसे में गंभीर अगर हेड कोच बनते हैं, तो वह 1 जुलाई से इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। इस बात की संभावना में अब किसी बदलाव के आसार नहीं है।