Gamblers Caught : पुलिस ने 19 जुआरियों से 2.10 लाख रुपए जब्त, जन्मदिन पार्टी मनाने इकट्ठा हुए!

पुलिस को ग्रामीण क्षेत्रों में बने फार्म हाउस पर अवैधानिक गतिविधियों की शिकायतें!

497

Gamblers Caught : पुलिस ने 19 जुआरियों से 2.10 लाख रुपए जब्त, जन्मदिन पार्टी मनाने इकट्ठा हुए!

Indore : जन्मदिन की पार्टी में इकट्ठा हुए 19 युवको को पुलिस ने जुआ खेलते हुए पकड़ा। उनके पास से 2 लाख 10 हजार रुपए जब्त किए गए। मामला सिमरोल थाना क्षेत्र में साकार सिटी के पास स्काई ग्रीन हाउस का है। यह फार्म हाउस अमित गवली नामक व्यक्ति का है।

जानकारी के मुताबिक, यहां ग्राउंड फ्लोर पर जावेद कुरैशी के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। पार्टी में इंदौर के 50 से अधिक युवा पहुंचे थे। इस दौरान कुछ युवक फर्स्ट फ्लोर पर जुआ खेलने लगे। ग्रामीण क्षेत्रों में बने कई फार्म हाउस पर लगातार कई तरह की अवैधानिक गतिविधियों की शिकायतें पुलिस को मिलती हैं। पुलिस द्वारा फार्म हाउसों पर पूर्व में कई बार जांच की जा चुकी है। इस कार्रवाई से आसपास के फार्म हाउस संचालित करने वालों में हड़कंप है।

साकार सिटी के पास स्काई ग्रीन फार्महाउस पर छापा मारा। यहां जन्मदिन के नाम पर जुवे की महफिल सजी थी। पुलिस के छापा मारते ही यहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी रकम जब्त की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एसडीओपी उमाकांत चौधरी के अनुसार पुलिस ने स्काई ग्रीन फार्म हाउस पर छापा मारकर 19 जुआरियों को पकड़ा है।

पुलिस ने अकरम पिता अशरफ निवासी आजाद नगर, माजिद पिता रशीद निवासी नेतराम का बगीचा, आदिल हुसैन पिता इसरार हुसैन निवासी आजाद नगर, हर्षित पिता विजय शर्मा निवासी नेहरू नगर, हाफिज पिता मुतल्ली निवासी मदीना नगर, शेख मोबिन पिता शेख हबीब निवासी कोहिनूर कॉलोनी, इरशाद पिता जफर निवासी प्रेम नगर, जाहिद पिता काजू खान निवासी आजाद नगर, इमरान पिता रहीम निवासी कोहिनूर कॉलोनी, आशिक पिता असलम निवासी आजाद नगर, एजाज पिता शाहिद निवासी आजाद नगर, शादाब पिता इकबाल निवासी आजाद नगर, नौशाद पिता बाबू खान निवासी आजाद नगर ,इकबाल पिता अफजल निवासी कोहिनूर कॉलोनी, इरफान पिता निसार निवासी आजाद नगर, फिरोज पिता हसीमुद्दीन निवासी गांधी नगर रोड, जावेद पिता सलीम निवासी आजाद नगर, मकबूल पिता इकबाल निवासी आजाद नगर और रईस पिता समीर को पकड़ा है।