Gambling Den Raided : 22 जुआरियों को पकड़ा, 11 दोपहिया वाहन सहित 45 हजार जब्त!

इस अड्डे पर इंदौर और महू से भी जुआ खेलने आते थे जुआरी!

699

Gambling Den Raided : 22 जुआरियों को पकड़ा, 11 दोपहिया वाहन सहित 45 हजार जब्त!

Dewas : जुए के दो अड्डों पर पुलिस ने दबिश देकर 22 जुआरियों को गिरफ्तार किया। ये जुआरी देवास के अलावा इंदौर, महू से भी यहां जुआ खेलने आते थे। ये हार-जीत का दाव लगा रहे थे, इस बीच पुलिस ने दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लगभग 45 हजार रुपए जब्त किए गए। साथ ही 11 दोपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर शहर में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। एसपी के निर्देश पर औद्योगिक थाना प्रभारी अजय चानना ने टीम बनाकर ग्राम टुमनी और नागदा रोड वेयर हाउस के पीछे छापा मारा। पुलिस ने दोनों स्थानों से दोपहिया वाहन, मोबाइल सहित नगदी जब्त की। जुआ खेलने के लिए जुआरियों ने झोपड़ी भी बना रखी थी, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया। औद्योगिक थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी, ताकि आगे से ये इस प्रकार के कार्य न कर सकें।

गिरफ्तार जुआरियों के नाम-

(1) राजेश पिता किशन स्वामी, इंदौर।
(2) मोहनलाल पिता कालूजी, देवास।
(3) दिलीप पिता मदनलाल भाटी, तराना थाना सांवेर जिला इंदौर।
(4) कमलेश पिता संतोष पानीवाल, देवास।
(5) शकील पिता रज्जाक खान, सिलोदा राजोदा थाना सांवेर इंदौर।
(6) कन्हैयालाल पिता नाथूलाल, इंदौर
(7) जगदीश पिता चैनसिंह, देवास
(8) फारूख पिता मुंशी खां, इंदौर
(9) ललित पिता लक्ष्मीनारायण, देवास।
(10) महेंद्र पिता पंचन रायकवार, इंदौर।
(11) कैलाश पिता रतनसिंह सोलंकी, इन्दौर।
(12) हितेश पिता गोपीकिशन, महू।
(13) बबलू उर्फ बाबू खां पिता सुल्तान, इंदौर।
(14) रमेश पिता हीरालाल, इंदौर
(15) दिनेश पिता ओंकारलाल, क्षिप्रा।
(16) जीतू पिता मोहनलाल, क्षिप्रा।
(17) दिनेश पिता तुलसीराम गगुनिया, इंदौर।
(18) प्रेमसिंह पिता बालू, इंदौर।
(19) मोहम्मद जाफर पिता अब्दुल, इंदौर।
(20) शांतिलाल पिता नाथूजी, इंदौर।
(21) मंगेश पिता भेरूलाल, इंदौर।
(22) राजेश पिता मोतीलाल, देवास।