Gambling : 7 जुआरियों से 4 लाख से ज्यादा की सामग्री औऱ नकदी जब्त

515

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : नजदीकी ग्राम सिंघाना में जुआ खेल रहे सात लोगों से 4 लाख साढ़े 13 हजार रूपए और जुएं की सामग्री के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें 35 हजार नकद, छ मोबाइल, आठ बाइक व जुए के उपकरण शामिल है। कार्रवाई में 8 लोग भागने में सफल हो गए।

SDOP धीरज बब्बर ने बताया कि थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में टीम का गठन कर जुआरियों की धरपकड़ की गई। जुआं खेलने की सूचना पर मनावर TI के साथ सिंधाना चौकी प्रभारी नारायण सिंह कटारा ने सिंघाना में दबिश देकर जुआ खेल रहे सात लोगों को पकड़ा।

इनमें बरमा पिता कैलाश सोलंकी, तेनसिंह पिता झिनिया, सलाउद्दीन पिता इलाही, चांदमल पिता वस्तीमल जैन, राम पिता बाला यादव, जगदीश पिता कैलाश सेन, जुनेद पिता जब्बार शामिल है।

पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी, मोबाइल, बाइक और सट्टे जुएँ के उपकरण जिनकी कुल कीमत 4 लाख साढ़े 13 हजार जब्त किए। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि, मौके से 8 लोग झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है।