Gambling Worth Lacs Of Rs Caught: लाखों रुपयों का जुआ पकड़ा,6 गिरफ्तार, शहर के दो नामी जुआरी फरार

1273

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: सट्टेबाजी के नाम से विख्यात इस शहर में पुलिस की कार्यप्रणाली को घता बताते हुए सटोरिए सट्टा,जुआ का खेला बैखोफ होकर चला रहे हैं। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने सख्त कार्यवाहीं करते हुए गुण्डों माफियाओं और जुआरियों, सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाहीं करते हुए जिलाबदर किया था वहीं शहर में बैखोफ सटोरिए फिर बड़ी राशि से जुआ खेलते धराए।

गुरुवार को शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाम को छह बजे थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर के नेतृत्व में साईं रेसीडेंसी में दबिश देकर बड़ा जुआ पकड़ा।

वहीं पुलिस ने मौके से चार आरोपी दिलीप पिता चांदमल जैन निवासी वेदव्यास कालोनी,सुनील पुत्र मोहनलाल अग्रवाल निवासी दीनदयाल नगर,लोकेश पिता विमलकुमार जैन निवासी पैलेस रोड तथा सोनू पिता बाबूलाल राठौड़ निवासी गोशाला रोड को गिरफ्तार किया।

पुलिस की दबीश के दौरान चार आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने बताया कि बाद में घेराबंदी कर आरोपी दिनेश पिता सुजानमल तलेरा निवासी धानमंडी व गोपाल पिता कल्याणमल निवासी चौमुखी पुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सट्टा खेलने वालों में मुख्य आरोपी अतुल बाफना (हाथी) व गोविंद अग्रवाल(डमरू) पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस इन भागे सटोरियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सटोरियों के कब्जे व मौके से प्लास्टिक के 127 टोकन ,ताश पत्ते,चार मोबाइल फोन,एक मोटरसाईकिल ,एक लाख उन्नीस हजार रुपए नकद जब्त किए है।

सूत्र बताते हैं कि जुआरी बड़ी राशि से जुआ खेल रहे थे जबकि उनके पास से जप्ती में 1.29 लाख ही पकड़े गए, जप्त राशि जुआ खेलने की राशि में गोण हैं।

इन अधिकारीयों ने दी दबीश
दबिश देने गए दल में एएसआई विनोद कटारा,प्रधान आरक्षक गजेंद्र शर्मा, शैलेंद्र सिंह,महिला प्रधान आरक्षक अर्चना,आरक्षक आशीष धानक,तौल सिंह तथा राकेश थे।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 3/4 जुआ एक्ट अधिनियम 1976 में प्रकरण दर्ज किया गया है। मौके से भागे आरोपियों की सर्चिंग की जा रही है।