5 साल में तीसरी बार गांधी परिवार ने की नर्मदा पूजा

637

5 साल में तीसरी बार गांधी परिवार ने की नर्मदा पूजा

भोपाल: पिछले पांच साल में तीसरी बार गांधी परिवार के लोग नर्मदा पूजा कर चुके हैं। प्रियंका गांधी ने आज मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इससे पहले प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी जबलपुर आए थे। उन्होंने उमा घाट पर मां नर्मदा की पूजा की थी।

दो बार जबलपुर में मां नर्मदा की पूजा करने के बाद भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ओंकारेश्वर पहुंचे थे। यहां के घाट पर भाई-बहन दोनों ने साथ में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की थी।

फिर वही शपथ ली

आज आरती के बाद एक बालिका ने सभी को नर्मदा जी को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने की शपथ दिलाई। इससे पांच साल पहले भी ऐसी ही शपथ राहुल गांधी के सामने एक बालिका ने दिलाई थी। जिसमें भी मां नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल रखने की शपथ ली गई थी।