Gandhidham Weekly Train Time Wrong : गांधीधाम साप्ताहिक ट्रेन से किसी को फ़ायदा नहीं!
Indore : पश्चिम रेलवे ने कहने को तो इंदौर के यात्रियों और व्यापारियों को गांधीधाम तक आने जाने के लिए 19936 इंदौर गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा प्रदान की है। लेकिन, वास्तविकता यह है कि इस ट्रेन से किसी को भी सुविधा नहीं मिल रही। उल्टे अव्यावाहारिक समय होने के कारण रेलवे का घाटा उठाना पड़ रहा है। इसे लेकर इंदौर के गुजराती समाज और व्यापारियां ने इसका समय बदलकर भुज तक बढ़ाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की है।
ज्ञातव्य है कि पश्चिम रेलवे द्वारा 19936 इंदौर गांधीधाम को सप्ताह में केवल एक दिन रविवार रात 10.50 को चलाया जा रहा है जो सुबह 8.25 को अहमदाबाद और दोपहर 2.10 को गांधीधाम पहुंचती है। जब कभी यह ट्रेन लेट होती है तो देर शाम तक ही गांधीधाम पहुंच पाती है। इससे यात्रियों का बहुत ज्यादा समय बर्बाद होता है। इसके साथ ही इंदौर से गांधीनगर तक चलने वाली दैनिक 19310 शांति एक्सप्रेस और गांधीधाम के इंदौर से निकलने का समय लगभग एक समान होने से भी यात्रियों को कोई खास फायदा नहीं होता, उलटे रेलवे को नुकसान हो रहा है।
इंदौर से गांधीधाम एक्सप्रेस का समय रात 21.25 है। जबकि, इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस इसके निकलने से ठीक 15 मिनट बाद इंदौर से निकलती है। अहमदाबाद पहुंचने के लिए भी दोनों ट्रेनों का समय लगभग एक समान है। गांधीधाम ट्रेन सुबह 8.25 को पहुंचती है तो इसके ठीक 10 मिनट बाद सुबह 8.35 को शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद पहुंच जाती है। दोनो ट्रेनों का समय लगभग एक समान होने से यात्रियों को गांधीधाम ट्रेन से कोई लाभ नहीं मिल पाता। साथ ही इसके गांधीधाम पहुंचने का समय भी देर से होने के कारण कोई भी पूरा दिन बर्बाद कर इस ट्रेन से यात्रा करना पसंद नहीं करता।
ट्रेन का समय अव्यावहारिक
इसे देखते हुए इंदौर से गुजरात जाने वाले यात्रियों, नगर के गुजराती समाज और व्यापारियां ने रेल मंत्री अष्विन वैष्णव को पत्र लिखकर 1़9336 ट्रेन को इंदौर से शाम 4 से 5 बजे के बीच चलाने की मांग की है, ताकि यह सुबह जल्दी गांधीधाम पहुंच सके। रेल मंत्री से मांग करने वालों का मानना है कि यदि इस शाम जल्दी चलाकर भुज तक बढ़ा दिया जाता है, तो इससे जहां इंदौर के यात्रियां और व्यापारियों को सुविधा मिलेगी साथ ही ट्रैन पूरी क्षमता से चलने से रेलवे को भी फायदा होगा।