दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में गनेड़ीवाल ट्रस्ट से 7 लाख की अत्याधुनिक मशीनें दान सांसद एवं कलेक्टर द्वारा हुआ शुभारंभ

आधुनिक मशीनों के माध्यम से होगी फिजियोथैरेपी, अब बिना किसी ऑपरेशन के मरीज होंगे ठीक

380

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में गनेड़ीवाल ट्रस्ट से 7 लाख की अत्याधुनिक मशीनें दान सांसद एवं कलेक्टर द्वारा हुआ शुभारंभ

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर . सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र अर्थात डीडीआरसी मंदसौर

को अति आधुनिक बनाने के लिए “मन से मंदसौर” जिला स्तरीय प्रयोजन के माध्यम से श्री प्रदीप गनेड़ीवाल ट्रस्ट ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को 7 लाख रुपए की आधुनिक मशीनें दान की।

मशीनों का शुभारंभ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, श्री प्रदीप गनेड़ीवाल ने किया।

 

मध्यप्रदेश का एकमात्र दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर को इतनी बड़ी सौगातें मिली है, जो प्रदेश के किसी भी जिले के पुनर्वास केंद्र में नहीं है। अब आधुनिक मशीनों के माध्यम से फिजियोथैरेपी होगी। बिना किसी ऑपरेशन के मरीज ठीक होंगे। ऐसे मरीज जो ऑपरेशन के बिना ठीक नहीं हो सकते, ऐसे मरीज फिजियोथैरेपी के माध्यम से ठीक होंगे। और यह सब इन अति आधुनिक मशीनों के कारण संभव होगा। केंद्र पर अब दिव्यांगजनों, बच्चों के साथ प्रत्येक जरूरत मंद मरीजों को आधुनिक मशीनों के माध्यम से उपचार की सुविधा मिलेगी।

 

फिजियोथैरेपिस्ट डॉ चौधरी का कहना है कि, प्रदेश का पहला सरकारी फिजियोथैरेपी सेंटर होगा जहां मरीजों को मशीनों के माध्यम से थेरेपी और इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध होगी।

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर में दान के पश्चात जितनी मशीनी उपलब्ध हुई, उतनी प्रदेश के अन्य किसी सरकारी संस्थान में उपलब्ध नहीं है।

IMG 20250613 WA0106 scaled

इन अत्याधुनिक मशीनों में ओस्टियोपेथी टेबल, मोटराइज्ड हाईलो काउच जो मरीज के आरामदायक पोजीशन के काम आती है। एसडब्लूडी 500, अल्ट्रासाउंड, ट्रांस क्यूटैनियस नर्व स्टिमुलेशन, इंटरपेरेंशियल थेरेपी मशीन जो की न्यूरो व मस्कुलर पेन प्रबंधन में उपयोग की जाती है। ट्रेक्शन टेबल कमर और गर्दन की नसों के दबाव को खोलने के उपयोग में आती है। पिईएमएफ मशीन जो एक थेरेपी मशीन है। यह कूल्हे के जोड़, घुटनों के दर्द, कमर और गर्दन के दर्द को ठीक करने में उपयोगी है। वॉल माउंट स्टैंड कमर के टेढ़ेपन, कंधे के जाम होने पर उसको ठीक करने में उपयोगी है। क्वाडिसेप टेबल जांघ की मांसपेशियों की कमजोरी को दूर करने में काम आती है।

IMG 20250613 WA01071 scaled

गोनियोमीटर सेट जो की घुटनों के अर्थराइटिस, घुटनों की गादीयों के फटने व अन्य घुटनो के दर्द में लाभदायक है। अनवाइजिंग सिस्टम लकवा, स्पाइन कॉर्ड इंजुरी के मरीजों के बैलेंस बनाने, चलने की क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक है। इसके साथ ही अन्य उपकरण जिसमें हैंड ग्रिप्स टूल्स, एक्सरसाइ बॉल, आईएएसजेएम टूल्स, अन्य छोटे टूल्स इत्यादि जो कसरतों में लाभदायक है।

IMG 20250613 WA0108 scaled

इन साधनों और मशीनों से मरीजों को तुरंत उपचार पर जल्दी आराम मिलेगा। उन्हें शारीरिक लाभ की प्राप्ती बहुत जल्दी होगी। आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा। अन्य शहरों में इलाज के लिए अब जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधा मरीजों को मिलेगी।