Ganeshotsav celebrated in Paris: सड़क पर लगा भक्तों का मेला ,हर्षोल्लास से मनाया गया गणेश चतुर्थी का जश्न

607

Ganeshotsav celebrated in Paris: सड़क पर लगा भक्तों का मेला ,हर्षोल्लास से मनाया गया गणेश चतुर्थी का जश्न

भारत से दूर पेरिस में भी गणेश चतुर्थी पर विशेष रौनक देखने को मिली. जैसा कि हम सभी जानते हैं इस बार शनिवार 7 सितंबर से आगामी 13 सितंबर तक यहां गणेश उत्सव मनाया जाएगा.भगवान गणेश के जन्मोत्सव का जश्न मनाने वाले हिंदू त्योहार गणेश चतुर्थी की जीवंत भावना पेरिस की आकर्षक सड़कों तक पहुंच गई है. अपनी महानगरीय संस्कृति के लिए जाना जाने वाला यह शहर उत्साह से भरा हुआ था क्योंकि हजारों भक्त उत्सव में भाग लेने के लिए एकत्र हुए थे. सांस्कृतिक आदान-प्रदान के एक हर्षोल्लासपूर्ण प्रदर्शन में, सभी क्षेत्रों के लोग, पारंपरिक भारतीय परिधानों में सजे-धजे, इस शुभ अवसर का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए.

13 सितंबर को भव्य जुलूस के साथ बप्पा का विसर्जन किया जाएगा. ऐसे में कई लोग जहां 9 सितंबर को ही बप्पा की विदाई कर रहे हैं, तो कई तीन या चार दिन बाद या फिर 17 सितंबर को विसर्जन वाले दिन करेंगे. गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी जमकर जश्न मनाया. वहीं कई जगह बॉलीवुड स्टार्स को एक छत के नीचे इकट्ठा कर बप्पा की विदाई का मेगा सेलिब्रेशन किया गया. बीती रात सलमान खान अपनी बहन अर्पिता शर्मा के घर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में शामिल हुए. बप्पा के सेलिब्रेशन का डंका सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बज रहा है. ऐसे में फ्रांस की राजधानी पेरिस से गणेश चतुर्थी के मास सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

पेरिस में बजा बप्पा का डंका, गणेश चतुर्थी पर सड़क पर लगा भक्तों का मेला, देखें वायरल वीडियो

पेरिस में बजा बप्पा का डंका (Ganesh Chaturthi in Paris)

इस वीडियो पर लिखा है, ‘यह तमिलनाडू, मुंबई और महाराष्ट्र नहीं, बल्कि पेरिस है’. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी खुशी से थिरकने को मजबूर हो उठेगा. गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के पेरिस से आए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है. इस वीडियो में सैंकड़ों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु बप्पा के भक्ति में डूबे दिख रहे हैं और बीच सड़क पर एक के बाद एक नारियल फोड़ रहे हैं. अब गणेश पूजा का पेरिस से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रहा है.

 

पेरिस की सड़कों गणेश पूजा के दौरान का मेगा जुलूस (Ganesh Chaturthi in Mauritius) देख फ्रांसीसी लोगों ने भी बप्पा के सामने हाथ जोड़े और उनका आशीर्वाद लिया. गणेश उत्सव का सेलिब्रेशन देख गौरों के चेहरे पर भी पॉजिटिविटी दिख रही है.

 

विदेशों में बज रहा बप्पा का डंका देख भारतीयों के चेहरे खिल उठे हैं और वो वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट्स करने के साथ इसे शेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘बोलो जय बप्पा की’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बप्पा का डंका विदेशों में भी बज रहा है.’ एक और यूजर लिखता है, ‘बप्पा तो पेरिस में भी छा गये’. बता दें कि कई देशों में भारतीय संस्कृति को माना जाता है और कई भगवानों की पूजा भी की जाती हैं. इनमें भगवान श्रीकृष्ण सबसे ज्यादा प्रचलित हैं.