Gang of Fake Journalists : वसूली करने वाली फर्जी पत्रकारों की गैंग पकड़ाई!

सात लोगों की गैंग में दो फर्जी महिला पत्रकार भी!

987

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Pithampur (Dhar) : औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में गुरुवार रात पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों के एक गैंग को पकड़ा। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में यह चर्चा थी की कुछ बाहर के लोग आकर क्षेत्र में कई जगह व्यापारियों के पास पहुंच अपने आपको पत्रकार बताकर अवैध तरीके से वसूली के लिए धमका रहे है।

इस जानकारी पर औद्योगिक नगर पीथमपुर प्रेस क्लब ने नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर इस बाहरी असामाजिक तत्वों के खिलाफ ज्ञापन दिया। पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देर शाम 7 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल है। पकड़े गए फर्जी पत्रकारों के नाम कपिल पिता भगवानदास असोलिया, अमित लालवानी पिता जयपाल लालवानी, कमल चौहान पिता कैलाशचंद्र चोहान, पवन सोलंकी पिता रमेशचंद्र सोलंकी, पुष्पा यादव पति गोपाल यादव, गरिमा मकरानी पति शनी मकरानी, नितीन पिता सीताराम कनारे हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की स्थानीय पत्रकारों द्वारा कल कुछ फर्जी पत्रकारों द्वारा शहर में अलग अलग सस्थानों पर जा कर दबाव बनाकर पैसों की मांग किए जाने की सूचना दी थी। थाना सेक्टर-1 पुलिस ने व्यापारी से बातचीत व लेन देन की बात करते पकड़ा। उन्हें थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो इन सातों फर्जी पत्रकारों के पास से सिर्फ एक महिला पत्रकार के पास से आईडी मिला। परंतु वो आईडी भी फर्जी होने का शक है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।