Gang of Thieves : चोरों की गैंग और उनसे सोना खरीदने वाले पकड़ाए

20 लाख से अधिक कीमत की नकबजनी करने की बात भी कबूली

744
Gold Price

Indore : शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों के गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्त में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वे चोरी का माल एक सुनार को बेचते थे। इस पर टीम ने सुनार और उसके साथी को भी धरदबोचा। पूछताछ में चोरों ने अनेक स्थानों पर वारदात करना कबूला है।
आरोपियों द्वारा अभी तक वारदातों में 20 लाख से अधिक कीमत की नकबजनी करने की बात भी कबूली। एक आदतन आरोपी शिवम दुबे के विरुद्ध चोरी,नकबजनी एवं आबकारी अधिनियम के 9 केस पहले से ही दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि एक शातिर नकबजन घूम रहा है। टीम ने जूनी इंदौर पुलिस के साथ बताए स्थान पर घेराबंदी कर संदेही शिवम दुबे उर्फ बाबू पिता चिन्ताराम, कनाडिया को पकड़ा।
पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी दीपक नेपाली पिता तेजसिंह, सन्नी पिता अनिल रायकवार, राजेश पिता भारत सिंह जो वर्तमान में जेल में बंद है के साथ मिलकर कई चोरी की घटना करना कबूला। आरोपियों द्वारा चुराए हुए माल को अपने अन्य साथी ज्वेलर्स लखन पिता रवि जवेरी और गोकुल पवार पिता मेहताब सिंह को बेचते थे।

यहां पर की वारदात
आरोपियों ने पूछताछ में शहर की कई चोरी की वारदातें कबूलीं है। सैफी नगर मस्जिद के पीछे फरियादी के घर में घुसकर तीन सोने की चेन, सोने की 9 अंगूठी, सोने के 2 कड़े, सोने का हार, अंगूठी जेन्टस तथा कुछ अन्य सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 5 लाख रुपए के और 20 हज़ार नगद चोरी की थी। कनाडिया क्षेत्र की पर्ल गेलेक्सी बिचोली मदार्ना में फरियादी के घर में घुसकर वहां से सोने की 4 चूडियां 25 ग्राम की, गले का सोने का हार 45 ग्राम का, चांदी का करदोना, पायल, बिछिया 800 ग्राम, मांग का सोने का टीका 5 ग्राम, सोने की 2 अंगूठी, नाक के कांटे, कान की लटकन 3 जोड़, एक ग्राम सोने का सिक्का, 10 ग्राम चांदी का सिक्का तथा 19 हजार रुपए नगद भी इसी गैंग ने चुराई थी।
तिलकनगर क्षेत्र के पिपलिहाना चौराहा के पास जिम के पास एक घर में घुसकर चैन चांदी की, सोने की अंगूठी, चांदी का कड़ा, पायल तथा 90 हजार रुपए नगद चुराना भी आरोपियों ने कबूला। पलासिया क्षेत्र के सुखसागर अपार्टमेन्ट के घर में घुसकर दो मोबाइल, दो चांदी की चम्मच, दो चांदी की कटोरी, चांदी के सिक्के 300 ग्राम, दो डिजिटल केमरे व कुछ रुपए नगद चुराने की वारदात भी इसी गैंग ने की थी। अन्नपूर्णा क्षेत्र के गायत्री नगर रेलवे पुल के पास राजेंद्र नगर में घर में घुसकर सोने की झुमकी, मंगलसूत्र सोने का, कान की नथ सोने की, एक अंगूठी, पायल बिछिया, 40-50 हजार रुपए नगद तथा 1 एलईडी, कमरबंद चांदी का भी चुराकर आरोपी फरार हो गए थे।