Gang Rape Accused : अय्याशी का पुराना रिकॉर्ड है राजेश विश्वकर्मा का

तीन साल पहले पहले पिता ने घर से निकाल दिया

1681

Indore : पत्नी के साथ गैंग रेप करवाने वाला अय्याश बिल्डर राजेश विश्वकर्मा पुराना बिगड़ा हुआ व्यक्ति है। उसकी इन्हीं आदतों की वजह से उसे परिवार ने घर से निकाल दिया था। नागदा से इंदौर आकर उसने पुश्तैनी जमीनें बेचकर बिल्डर का काम शुरू किया और अय्याशी के लिए ये फार्म हॉउस बनाया। इसकी कीमत 50 करोड़ से ज्यादा आंकी गई थी।
आज उसके अय्याशी की ऐशगाह ‘युवराज फार्म हाउस’ को प्रशासन ने ढहा दिया। नगर निगम ने चार से ज्यादा JCB और बुलडोजर लगाकर फार्म हाउस ध्वस्त किया। कलेक्टर मनीष सिंह ने फार्म हाउस को ढहाने के आदेश दिए थे। SDM रविश श्रीवास्तव, SDOP पंकज दीक्षित की मौजूदगी में दोपहर 1.15 बजे कार्रवाई शुरू हुई। पहले अंदर से सारा सामान बाहर किया गया फिर बुलडोजर से बाउंड्री वॉल गिरा दी। इसके बाद अंदर के हिस्से को तोड़ा गया।

पत्नी का दोस्तों से गैंगरेप कराने वाला राजेश पुश्तैनी जमीन बेचकर अपने शौक पूरे किया करता था। परिवार उसकी हरकतों की वजह से उससे मतलब नहीं रखता। मानव तस्करी से जुड़े एंगल पर मप्र के गृह विभाग ने भी उसकी जानकारी मांगी है। आरोपी के वकील नीरज सोनी ने कहा कि राजेश की पत्नी ने उससे एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी। नहीं देने पर गैंगरेप के आरोप में फंसाने की धमकी दी थी।

राजेश 20 साल से इंदौर के निपानिया स्थित युवराज फार्म हाउस में रह रहा था। पिता जगदीश विश्वकर्मा की नागदा (उज्जैन) में थ्रेशर बनाने की फैक्ट्री है। बड़ा भाई पिता के साथ बिजनेस संभालता है। राजेश की गलत हरकतों की वजह से परिवार उससे मतलब नहीं रखता। वह पुश्तैनी संपत्ति बेचकर अय्याशी करता था। फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। फार्म हाउस के नजदीक एक जमीन का टुकड़ा उसने कुछ साल पहले करोड़ों में बेचा था। राजेश को पिता ने 2018 में घर से निकाल दिया था। इसके बाद से वह इंदौर रहने लगा। इंदौर में ही अंकेश बघेल, विपिन और विवेक तीनों भी गैंगरेप में आरोपी हैं। अंकेश और विवेक का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। सभी लोग मूलतः नागदा के हैं।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 3.06.20 AM 1

फार्म हॉउस तोड़ने जुटी टीमें

सुबह से ही प्रशासन, निगम और पुलिस की टीमें जुट गई थीं। कार्रवाई से पहले निगम, जिला प्रशासन और पुलिस अफसर मुआयना करने पहुंचे। कार्रवाई से पहले भारी पुलिस बल लगाया गया था, ताकि किसी तरह का विरोध होने पर उसे रोका जा सके। कलेक्टर के मुताबिक इस तरह के अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

विपिन भदौरिया अपराधी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने गैंगरेप केस में जुड़े राजेश विश्वकर्मा के साथी विपिन भदौरिया को बेमेतरा से पकड़ा था। उसे राजेश ने पत्नी का मर्डर करने के लिए भेजा था। छत्तीसगढ़ पुलिस को पता चला है कि गैंगरेप से जुड़े आरोपियों के तार राज्य में मानव तस्करी से जुड़े हैं। मध्य प्रदेश के गृह विभाग इंदौर स्पेशल ब्रांच (SB) से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।