Gang Rape : इंदौर से उज्जैन घूमने गई लड़की से देवास में गैंगरेप

ऑटो वाले ने बातों में फंसाकर देवास ले गया, जहां गैंगरेप हुआ

1205
Mahant accuses of rape

Indore : यहाँ की एक युवती के साथ देवास में गैंगरेप हुआ। वह उज्जैन घूमने गई थी, वहाँ उसे रिक्शा वाला मिला और उसे झांसे में लेकर अपने साथ घर ले गया। जाल में फंसने के बाद युवती देवास पहुंच गई, बदमाश ने अपने रिश्तेदार व अन्य के साथ गैंगरेप किया।

देपालपुर इलाके की यह युवती घूमने के लिए उज्जैन गई थी। उसने पुलिस को बताया कि वह घर से निकली और लिफ्ट लेकर बस स्टैंड पर गई। वहां से उज्जैन चली गई। गोपाल मंदिर के पास में उसे रिक्शा चालक मिला, उसने भांप लिया कि मैं बाहर से आई हूं और अकेली हूं। उसने अपनी बातों में फंसाने के लिए खुद को अपनी जाति का बताया। उसे बातों में उलझाया और बहला-फुसलाकर अपने साथ पहले माता-पिता और फिर भाई-भाभी के पास ले गया।

दोनों जगह उसने शादी कराने की बात कही। उन लोगों ने उसकी शादी कराने से मना कर दिया। इस पर आरोपी उसे अपने साथ एक खेत में ले गया और उसके साथ में बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त से बात की। उसे पूरी बात बताई तो उसने युवती को लेकर देवास बुला लिया। यहां आरोपी ऑटो वाले, उसके दोस्त और जीजा ने युवती के साथ में बलात्कार किया। एसपी देहात भगवतसिंह ने बताया कि पुलिस को युवती मिली तो उसने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। इस पर उसे लेकर इंदौर आए। पुलिस ने जीरो पर कायमी कर उज्जैन पुलिस को मामला सौंपा है।