Gang Rape : तीर्थ यात्रियों की बस में युवती से गैंगरेप, एक आरोपी पकड़ाया!

युवती के साथ ड्राइवर और कंडक्टर ने धोखे से दुष्कर्म किया!

1095

Gang Rape : तीर्थ यात्रियों की बस में युवती से गैंगरेप, एक आरोपी पकड़ाया!

Omkareshwar : श्रद्धालुओं को लेकर तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर रही एक बस में युवती के साथ ड्राइवर और कंडक्टर ने दुष्कर्म किया। यह घटना 20 मार्च को ओंकारेश्वर में हुई। 21 साल की यह युवती रतलाम की है और माता-पिता के साथ यात्रियों में शामिल थी। पुलिस ने 8 जून को मामला दर्ज करके 50 साल के एक आरोपी को पकड़ा है।

घटना के मुताबिक, रतलाम के यात्री धाराजी की यात्रा पर निकले थे। दो दिन बाद वे ओंकारेश्वर पहुंचे। घटना वाले दिन जय माता दी ट्रैवल्स कंपनी की बस ओंकारेश्वर के बस स्टैंड पर खड़ी थी। बस के यात्री होटल में खाना खाने के बाद टहल रहे थे। गर्मी के कारण सभी ने बस स्टैंड पर ही रात को सोने का इरादा किया। पीड़ित युवती माता-पिता के कहने पर बैग लेने बस में चढ़ी तो ड्राइवर और कंडक्टर ने उसे रोक लिया। ड्राइवर ने बस को साइड में लगाने का कहकर गाड़ी थोड़ा आगे बढ़ा ली। तभी कंडक्टर ने युवती का मुंह दबा दिया और दोनों ने युवती से दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने शोर भी मचाया, पर बाहर ढोल बज रहे थे। अंदर की आवाज बाहर सुनाई नहीं दे रही थी। आरोपियों के कब्जे से छूटने की नाकाम कोशिश की। वारदात के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि यदि किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार डालेंगे। इस पर वह घबरा गई। वह इकलौती है। माता-पिता के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी उसके ऊपर है, इसलिए किसी को कुछ नहीं बताया।

पुलिस ने मामला दर्ज किया
मांधाता थाने की पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने अनुसार रतलाम की पीड़िता की शिकायत पर 8 जून को मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले में जिले के हसन पाडल्या गांव के जीतू और जावरा के चरणसिंह को आरोपी बनाया है। एक आरोपी ड्राइवर है, दूसरा कंडक्टर है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब युवती को पेटदर्द हुआ। उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने रिश्तेदारों से संपर्क कर आरोपियों की पहचान की। रिश्तेदारों ने युवती का साथ दिया और उसे लेकर ओंकारेश्वर लेकर पहुंचे।

जांच में होगा खुलासा
इस मामले की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर दीपिका लोखंडे ने बताया कि युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रतलाम भेजा। इनमें एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है। आगे की कार्रवाई मेडिकल जांच के बाद होगी। पीड़िता ने पेट दर्द की शिकायत की। प्रारंभिक जांच में डाॅक्टरों ने प्रेग्नेंट होने की आशंका जताई है। दो महीने का गर्भ बताया है। सोनोग्राफी की रिपोर्ट का इंतजार है।