दिल्ली की Rohini Court कोर्ट में गैंगवार, गोलीबारी में 4 की मौत

1012

नई दिल्ली: दिल्ली की Rohini Court में आज दोपहर गैंगवार हुआ, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत हो गई। इस गोलीबारी में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और उस पर हमला करने आए 2 शूटर की मौत हो गई। एक अन्य की मौत हुई, जिसकी पहचान होना बाकी है। रोहिणी कोर्ट में हुए इस गैंगवार के बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। जिस समय कोर्ट परिसर में फायरिंग हुई, तब एडिशनल सेशन जज गगनदीप सुनवाई के लिए बैठे थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार एक अन्य वकील भी इस फायरिंग में घायल हुआ है, एक महिला वकील को भी गोली लगने की खबर है। कोर्ट के अंदर भीड़ होती है, ऐसे में आशंका है कि फायरिंग में कुछ और लोग भी घायल हो सकते हैं। गोगी पर हमला करने वाले शूटर्स का नाम मॉरिस और राहुल बताया जा रहा है।

Rohini Court में आज जितेंद्र गोगी की पेशी थी। पेशी से पहले ही दो शूटर कोर्ट में मौजूद थे। जब वो पेशी पर आया तो उसके ऊपर गोलियां चलाई गई। जिसमें गोगी की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस काफी संख्या में मौजूद थी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में शूटर पर फायरिंग की है और दोनों को मार दिया। फायरिंग बहुत ज्यादा हुई है और आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। जितेंद्र गोगी को 2 साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। विरोधी गैंग ने जितेंद्र पर हमला किया है।

जिन शूटर्स ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोली चलाई, वे दोनों वकील की ड्रेस में कोर्ट परिसर में घुसे और जैसे ही गोगी को पेशी के लिए कोर्ट के अंदर दाखिल किया गया, शूटर्स ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। गैंगस्टर पर शूटर्स ने कई राउंड गोलियां चलाई जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि जितेंद्र गोगी की गैंग की विरोधी गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस गैंगवार की वजह से दिल्ली के सभी कोर्ट में खौफ है और पुलिस ने दिल्ली के अधिकतर कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

साल की दूसरी घटना
इसी साल 31 जुलाई को भी दिल्ली के द्वारका कोर्ट परिसर के अंदर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें पेशी के लिए आए एक व्यक्ति की मौत हुई थी। फायरिंग की इस घटना को एक वकील के चैंबर के अंदर उस समय अंजाम दिया गया जब वकील और कई अन्य लोग अंदर मौजूद थे। फायरिंग में मरने वाले व्यक्ति की पहचान उपकार के रूप में हुई, जो वकील अरुण शर्मा के चैंबर नंबर-444 के अंदर फायरिंग के बाद गोली लगने से घायल हो गया था। उपकार अपने खिलाफ एक आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए द्वारका अदालत परिसर में मौजूद था। उसी दौरान एक अज्ञात आरोपी उस पर फायरिंग कर कोर्ट परिसर से फरार हो गया था।