ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी के मुखारविंद से बहेगी धर्म की ज्ञान गंगा

जगज्जननी आदिशक्ति स्वरूपा श्री सीताजी चरित्र पर होंगे मंगल प्रवचन

1306

तैयारियों में जुटा श्री तुलसी परिवार

Ratlam. परम पूज्य आचार्य ब्रह्र्षि किरीट भाई जी के मुखारविंद रतलाम में धर्म की ज्ञान गंगा बहेगी।ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी द्वारा जगज्जननी आदिशक्ति स्वरूपा श्री सीताजी चरित्र पर मंगल प्रवचन (कथा) 24 फरवरी से 2 मार्च तक रतलाम के आंबेडकर मांगलिक परिसर पोलो ग्राउंड में होंगे। मंगल प्रवचन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कथा स्थल पर 27 हजार स्क्वेयर फीट का विशाल डोम बनाया गया है। मंगल प्रवचन की शुरूआत के पहले प्रात:10 बजे माणकचौक स्थित बड़ा गोपाल जी मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

WhatsApp Image 2023 02 21 at 6.03.45 PM

आयोजन श्री तुलसी परिवार द्वारा किया जा रहा है। परम पूज्य आचार्य ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी के मुखारविंद वर्ष 2013 मार्च माह में रतलाम में भागवत कथा का आयोजन किया गया था। हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी का सानिध्य रतलाम की जनता को मिलता आ रहा है। इस बार परम पूज्य आचार्य ब्रह्मर्षि किरीट भाई जी के मुखारविंद जगज्जननी आदिशक्ति स्वरूपा श्री सीताजी चरित्र पर मंगल प्रवचन (कथा) का आयोजन लगातार सात दिन तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। मंगलवार को तुलसी परिवार सदस्यों ने कथा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

WhatsApp Image 2023 02 21 at 6.03.51 PM

कथा स्थल पर जो डोम बनाया जा रहा है उसमें लगभग 7 हजार श्रद्धालू एक साथ बैठ सकेंगे। महिला एवं पुरुष के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। तुलसी परिवार सदस्यों ने शहर विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात कर कथा का आमंत्रण दिया। व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान तुलसी परिवार के बाबूलाल चौधरी, आरके कटारे, गोपाल जोशी, राजेश व्यास, हरिश रत्नावत, राजेश तिवारी, सुरेश कटारिया, पार्षद योगेश पापटवाल, सुषमा कटारे, अचला व्यास, सुषमा श्रीवास्तव, मधु रत्नावत, मधु गुप्ता, कीर्ति व्यास, कुसुम चाहर आदि उपस्थित रहें। तुलसी परिवार ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से कथा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।

निकलेगी शोभा यात्रा

24 मार्च की सुबह 10 बजे माणकचौक स्थित बड़ा गोपाल जी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल होगी। शोभायात्रा बड़ा गोपाल मंदिर से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, छत्रीपुल अंबेडकर सर्कल, कोर्ट तिराहे होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा।