Gangrape Case: Suspended Labour Commissioner गिरफ्तार
पिछले करीब 1 महीने से फरार अंडमान और निकोबार के लेबर कमिश्नर आर एल ऋषि अंततः कल गिरफ्तार कर लिए गए।
21 वर्षीय एक महिला के गैंगरेप के आरोप के एक मामले में उनकी तलाश थी और वह 1 महीने से फरार चल रहे थे।
वे जब चेन्नई से लौट रहे थे तो पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इस गैंगरेप मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी हैएम इसके पहले अंडमान निकोबार के मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण जो कि इस मामले में मुख्य आरोपी हैं, को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में पिछले 10 नवंबर को होटल के मालिक संदीप सिंह उर्फ रिंकू को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि 1 अक्टूबर को नारायण और ऋषि के खिलाफ एक महिला ने गैंगरेप की को लेकर FIR दर्ज करवाई थी और और पोर्ट ब्लेयर के अबरडीन पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था।
नारायण और ऋषि उसी समय सस्पेंड कर दिया गया था। बताया गया है कि इस महिला ने नारायण और ऋषि को सेक्सुअल एसॉल्ट और गैंगरेप के आरोप लगाए थे। बताया गया है कि इस महिला को होटल कारोबारी रिंकू ने इंट्रोड्यूस किया था।