
Gangster in Jail Will Become a Father : तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर IVF तकनीक से बाप बनेगा, कोर्ट ने इजाजत दी!
New Delhi : अदालत के आदेश पर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी बाप बनेगा। दिल्ली की एक अदालत से अनुमति मिलने के बाद गैंगस्टर ने संतान प्राप्ति के लिए इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) से संबंधित चिकित्सा प्रक्रिया कराई है। मंगलवार को यह जानकारी दी गई। दिल्ली की एक अदालत ने इससे पहले आईवीएफ उपचार से संबंधित प्रक्रिया के लिए अंतरिम हिरासत पैरोल के अनुरोध वाली जठेड़ी की याचिका को मंजूरी दे दी थी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वाल्सन ने संदीप उर्फ काला जठेड़ी की 6 घंटे की अंतरिम हिरासत पैरोल देने संबंधी अर्जी पर सुनवाई की थी, ताकि वह तत्काल चिकित्सा प्रक्रिया से गुजर सके। सूत्रों ने बताया कि अदालत ने 14 जून को सुबह 6 से 7 बजे के बीच प्रक्रिया करने का आदेश दिया था। अस्पताल से संबंधित चिकित्सकों ने स्पर्म के नमूने एकत्र करने के लिए तिहाड़ जेल परिसर का दौरा किया। इसमें पूरी गोपनीयता बरती गई थी।
पिछले साल मार्च में जठेड़ी ने अनुराधा चौधरी नाम की महिला से शादी की थी, जब वह तिहाड़ जेल में बंद था। अदालत ने 9 जून के आदेश में कहा था कि जठेड़ी की याचिका के अनुसार, वे और उसकी पत्नी ‘बच्चा पैदा करके अपने वंश की रक्षा करना चाहते हैं। अदालत ने कहा कि नमूना एकत्रित करने के बाद उसे जठेड़ी की निगरानी में अस्पताल के प्रतिनिधि को सौंप दिया जाना चाहिए, ताकि उसे एक घंटे के भीतर अस्पताल भेज दिया जाए। जेल अधीक्षक और जांच अधिकारी को चिकित्सा प्रक्रिया में सहयोग करने का निर्देश दिया गया था।
अदालत ने कहा कि एम्स के एक जवाब के अनुसार ‘गुरुग्राम की आईवीएफ टीम की देखरेख में तिहाड़ जेल में स्पर्म के नमूने एकत्र किए जा सकते हैं और आईवीएफ लैब में स्थानांतरित किए जा सकते हैं, जहां आरोपी की पत्नी का इलाज किया जा रहा है और स्पर्म के नमूने को (स्खलन के बाद) 60 मिनट के भीतर संरक्षित किया जाना चाहिए।’
कोर्ट ने इसलिए इजाजत दी
जेठड़ी के वकील ने कोर्ट को बताया था कि जठेड़ी को शादी के लिए भी जमानत मिली थी। उसने जमानत की शर्तों का पालन किया था, कोई भी शर्त नहीं तोड़ी थी। इसलिए उसने अर्जी को मंजूर करने की प्रार्थना की। उसने यह भी कहा कि अगर जमानत नहीं मिल सकती, तो जेल में ही सैंपल लेने की इजाजत दी जाए। डॉक्टरों को जेल में आकर सैंपल लेने की अनुमति दी जाए, इससे कोई अप्रिय घटना नहीं होगी।
क्या होती है IVF प्रक्रिया
आईवीएफ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु को शरीर के बाहर मिलाया जाता है। जब अंडाणु निषेचित हो जाता है, तो उसे महिला के गर्भाशय में डाल दिया जाता है। यह तकनीक उन लोगों के लिए मददगार होती है जो प्राकृतिक रूप से बच्चा पैदा नहीं कर पाते हैं। जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी भी इसी तकनीक का सहारा ले रहे हैं। ताकि वे अपने परिवार को आगे बढ़ा सकें।





