Gangster of Haryana Caught : हत्या करके भागा हरियाणा का गैंगस्टर इंदौर में पकड़ाया!
Indore : क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे गैंगस्टर को इंदौर से पकड़ा है, जो हरियाणा भागकर इंदौर में छुपा था। क्राइम ब्रांच के अफसरों को उसकी लोकेशन इंदौर में मिली। इसके बाद उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से दो पिस्टल और 26 कारतूस मिले।
गैंगस्टर ने पांच साल पहले हरियाणा के झज्जर में दूबलधन माजरा गांव में कॉलेज चुनाव के दौरान लॉ स्टूडेंट की हत्या कर दी थी। इसके बाद से उसने अपनी अलग गैंग बना ली। बताया जाता है कि वह दिल्ली के एक मर्डर के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
असिस्टेंट कमिश्नर राजेश हिंगणकर को जानकारी मिली थी कि हरियाणा का गैंगस्टर राहुल राठौर उर्फ बंजारा इंदौर में है। वो बायपास पर कहीं है। इसके बाद एक टीम बनाकर उसकी पहचान होने पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। राहुल के पास से दो पिस्टल और 26 कारतूस भी मिले है। मामले में हरियाणा पुलिस को इंदौर क्राइम ब्रांच ने सूचना दी है।
छात्रसंघ चुनाव में हत्या की
हरियाणा पुलिस ने छात्र संघ चुनाव के दौरान एलएलबी के छात्र वीरेंद्र कादियान की हत्या कर दी थी। इस मामले में गैंगस्टर विक्की बॉक्सर, जाट कॉलेज में एनएसयूआई के प्रधान राहुल राठौर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हरियाणा पुलिस के एसआई के बेटे और वीरेंद्र की हत्या कॉलेज चुनाव के दौरान की गई थी।
हत्या में शामिल दीपक गुरु नेकीराम कॉलेज में एनएसयूआई से प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता था, जबकि वीरेंद्र कादियान पक्ष दीपक धनखड़ को प्रधान बनाना चाहता था। इसी के चलते वीरेंद्र और दीपक गुरु के साथियों के बीच झगड़ा हुआ था। दीपक गुरु ने केस दर्ज करवाया था कि वीरेंद्र व साथियों ने उस पर फायरिंग की थी।
कई वारदातों में नाम
राहुल का कई वारदातों में नाम सामने आया है। उसके तार दिल्ली की गैंग से भी जुड़े थे। प्रॉपर्टी विवाद में की गई हत्या में भी राहुल का नाम सामने आया था। इसके अलावा राहुल एक हत्या के मामले में कोर्ट में जज को भी जान से मारने की धमकी दे चुका था। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इंदौर पुलिस ने हरियाणा पुलिस को इस गैंगस्टर पकड़े जाने की जानकारी दी है।