Garba Pandal Tampering : पहचान छुपाकर गरबा पंडाल में फिर छेड़छाड़ की घटना!

पुलिस से पिता के बारे में झूठ बोला, रात में खुद पिता थाने पहुंच गए 

496

Garba Pandal Tampering : पहचान छुपाकर गरबा पंडाल में फिर छेड़छाड़ की घटना!

पुलिस से पिता के बारे में झूठ बोला, रात में खुद पिता थाने पहुंच गए

Indore : एक युवक अपनी पहचान छिपाकर गरबे में पहुंच गया और यहां पर युवतियों पर कमेंट्स करने लगा। इस पर कुछ लोगों ने उसे रोका तो वह नहीं माना। गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ा और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है। इसके बाद उसने अपने आपको बचाने के लिए वह सब किया जो वह कर सकता था, पर पुलिस के सामने उसकी नहीं चली।

पुलिस के मुताबिक पलसीकर स्थित गरबा पंडाल से इमरान खान निवासी मोती तबेला को कुछ लोगों ने पकड़ा। वह गरबा करने वाली युवतियों पर कमेंट कर रहा था। उसकी इस हरकत के बाद लोगों ने उसे टोका। लेकिन, वह नहीं माना तो उसकी पिटाई कर दी। युवक ने अपना नाम रोहित बताया, लेकिन उसकी पहचान होने के बाद उसे थाने लाया गया। उसकी पोल खुलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है।

बताया गया कि जैसे ही रोहित उर्फ़ इमरान को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो वो झूठ बोलने लगा। अपने जीवित पिता को मरा बताते हुए पुलिस के कहा कि वो पिता की कब्र पर फूल चढ़ाकर लौट रहा था, तभी रास्ते में पंडाल के पास गरबा देखने के लिए रुक गया था। लेकिन उसका झूठ उस वक्त बेनकाब हो गया जब रात में इमरान का पिता उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है।

इसके दो दिन पहले हिन्दू संगठन कार्यकतार्ओं ने पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर आए सात मुस्लिम युवकों को पकड़ने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया था। ये वहां फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बना रहे थे वहां बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने उनकी ये हरकत देखते हुए नाम पूछकर आईडी मांगी तो इन सबने गलत नाम बताए। उसके बाद इनकी पहचान हुई और इन्हें पुलिस के हवाले किया गया।