Garbage Dispute in Supreme Court : यूनियन कार्बाइड का कचरा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सोमवार को सुनवाई होगी!

130

Garbage Dispute in Supreme Court : यूनियन कार्बाइड का कचरा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सोमवार को सुनवाई होगी!

फैसला लेते समय पीथमपुर क्षेत्र के लोगों से सरकार ने कोई सलाह नहीं ली!

Bhopal : धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में यूनियन कार्बाईड का कचरा जलाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर एक याचिका दाखिल की गई। याचिका में कचरे को भोपाल से पीथमपुर ले जाने और वहां इसे जलाने पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि यूनियन कार्बाईड के कचरे को भोपाल से पीथमपुर ले जाने का फैसला लेते समय इस औद्योगिक क्षेत्र के लोगों से कोई सलाह नहीं ली गई।

इस कचरे से पीथमपुर में रेडिएशन का खतरा हो सकता है। अगर वहां ऐसा होता है, तो पीथमपुर में उचित मेडिकल फेसिलिटी भी मौजूद नहीं है। अब इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के रासायनिक कचरे के निष्पादन को लेकर बवाल मचा है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सरकार ने वहां कचरा पहुंचा दिया है और अब इसके निष्पादन की तैयारी चल रही है। इस बीच बड़ी संख्या में पीथमपुर के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस कचरे को किसी दूसरी जगह पर जलाया जाना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की और कहा है कि सरकार जो कर रही है, वह सभी के हित में है। इस दौरान उन्होंने इशारों में कांग्रेस नेताओं पर निशाना भी साधा।

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

डॉ मोहन यादव ने कहा था कि 40 साल पहले जिनके कार्यकाल में गैस त्रासदी हुई। वही गलतफहमी फैलाने से आज भी बाज नहीं आ रहे। अज्ञानता के आधार पर गलत बात फैलाई जा रही है, वोट की राजनीति के लिए कोई झूठी बात फैलाए तो मैं क्या कर सकता हूं। मैं इसकी निंदा करूंगा और इससे उन्हें बचाना चाहिए। अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिसपर सोमवार को सुनवाई होना है।