Garib Rath Express: 27 जुलाई से 4 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे
भोपाल। ट्रेनों में त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत गाड़ी संख्या 12593-12594 लखनऊ जंक्शन-भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में स्थायी रूप से 04 अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच को 3 अगस्त के बजाय 27 जुलाई से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
इस परिवर्तन के तहत गाडी क्रं 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस में 3 अगस्त के बजाय 27 जुलाई से एवं गाडी क्रं 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में 4 अगस्त के बजाय 28 जुलाई से 04 अतिरिक्त वतानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच स्थाई रूप से जोड़े जायेंगे। परिवर्तन पश्चात यह गाडी 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच और 2 जनरेटर कार कुल 16 कोच से चलेगी।