Garlic Thief Caught : खेत से 20 क्विंटल लहसुन चुराने वाला पकड़ाया, 2 आरोपी फरार!

जानिए क्या हैं मामला!

1147

Garlic Thief Caught : खेत से 20 क्विंटल लहसुन चुराने वाला पकड़ाया, 2 आरोपी फरार!

Ratlam : जिले के नामली में सोमवार की रात को खेत में से लहसुन चुराने वाले चोरों के बारे में पुलिस को शनिवार को पता चलने पर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। 2 फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं। इन तीनों ने मिलकर खेत में से लहसुन चोरी की थी। यह चोरी नामली थाना क्षेत्र के कलोरीखुर्द रोड स्थित किसान अंबाशंकर कुमावत एवं द्वारका धारवा निवासी नामली के खेतों में हुई थी। दोनों किसानों के खेत पास-पास हैं जहां किसानों ने लहसुन सुखाने के लिए रखी थी। दुसरे दिन जब दोनों किसान खेत पर पंहुचे तो खेत में रखी लहसुन नदारद थी। तब किसानों ने नामली थाना पर सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया।

IMG 20250323 WA0009

‌‌खेत में लहसुन चोरी की वजह से स्थानीय नागरिकों में रोष था वजह यह थी कि लहसुन चोरी की घटना के एक दिन पहले ही नामली के एक अनाज व्यापारी के घर के बाहर से अज्ञात चोर सोयाबीन से भरी ट्राली चुरा कर ले गए थे इसके अगले दिन खेत से लहसुन चोरी की घटना हुई। पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी को लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए क्षेत्र में लगे 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

IMG 20250323 WA0008

इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की गई लहसुन से भरा ट्रेक्टर ट्राली लेकर पंचेड़ रोड़ की तरफ जा रहा हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किलकारी गार्डन के पास घेराबंदी कर एक ट्रेक्टर ट्राली को रोका और ट्रेक्टर में सवार ताराचन्द्र पिता कचरुलाल राठौर निवासी नामली वार्ड क्रमांक 15 स्टेशन रोड़ को हिरासत में लिया और सख्ती से पुछताछ में उसने लहसुन चोरी करना 3 साथियों के साथ कबूला। उसने बताया कि मोहित दडिंग, गौतम राठौर के साथ मिलकर लहसुन चोरी की थी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 क्विंटल लहसुन जिसकी कीमत 75 हजार रुपए सहित ट्रेक्टर ट्राली एमपी 1443 एसी 8884 कीमत लगभग 7 लाख रुपए की जब्त की और फरार आरोपी मोहित एवं गौतम की तलाश कर रही हैं।