Gas Cylinder Bursts: गैस सिलेण्डर फटने से ओमनी वैन के परखच्चे उड़े

फर्नीचर दुकान में भी लगी आग

492

Gas Cylinder Bursts: गैस सिलेण्डर फटने से ओमनी वैन के परखच्चे उड़े

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में कल रात एक फर्नीचर दुकान के सामने खड़ी ओमनी वैन में जोर का धमाका हुआ। जिस आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वैन में लगा गैस सिलेण्डर फटने से वैन के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में फर्नीचर दुकान में भी आग लग गई। हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की दमकल ने आग पर काबू पा लिया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लूमन कॉलोनी गौतम नगर निवासी मोहम्मद नासिर हुसैन की न्यू चौकसे नगर में एनएस नाम से फर्नीचर की दुकान है। इसके साथ ही फर्नीचर का कारखाना भी है। कल रात करीब सवा ग्यारह बजे फर्नीचर दुकान के सामने खड़ी उनकी ओमनी वैन में अचानक जोरदार धमाका हुआ। दरअसल वैन में कंपनी फिटेड गैस सिलेण्डर लगा था। सिलेण्डर फटने के साथ हुए तेज धमाके से वैन के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। वैन में लगी और नासिर हुसैन की फर्नीचर दुकान तक जा पहुंची। जिससे फर्नीचर दुकान में रखा सामान आग की चपेट में आ गया। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस और नगर निगम की दमकल ने आग पर काबू पा लिया। वैन में सिलेण्डर फटने के कारण हुई आगजनी की घटना के बाद आज सुबह तक किसी ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।