Gas cylinder Explosion: घर में लीक हुआ गैस सिलेंडर,पति -पत्नी देखने आये तभी हो गया विस्फोट,रोंगटे खड़े करता भयावह वीडियो!

654

Gas cylinder Explosion: घर में लीक हुआ गैस सिलेंडर,पति -पत्नी देखने आये तभी हो गया विस्फोट,रोंगटे खड़े करता भयावह वीडियो!

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिसमें यह बताया जाता है कि गैस लीक होने और सिलेंडर के रेगुलेटर एरिया के आग पकड़ने पर उसे कैसे कंट्रोल करना है, लेकिन लोग सिलेंडर में आग लगने पर घबरा जाते हैं और आग बुझाने की बजाय घर से बाहर निकल आ जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

गैस लीक होने से घर में लगी आग (Fire broke out due to gas leakage)

इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक घर में महिला लीक हो रहे गैस सिलेंडर को संभालती दिख रही है. सिलेंडर के पाइप से गैस तेजी से निकलने लगी तो महिला सिलेंडर को घर में ही छोड़ भाग खड़ी हुई. धीरे-धीरे सिलेंडर से पाइप के जरिए सारी गैस बाहर निकल गई और अंतत: सिलेंडर खाली हो गया. इसके बाद पति-पत्नी घर में आए और किचन के बाहर पड़े सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद ही कर ही कर रहे थे कि पूरे घर में फैली गैस ने किचन में से आग पकड़ ली और आग का गुबार बन गया. गनीमत है कि इस जानलेवा हादसे में पति-पत्नी दोनों ही सुरक्षित भाग निकले. इस वीडियो पर लोग अब क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.

देखें Video:

 

घर के कलेश एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस हादसे पर कई लोगों ने सतर्क और चौकन्ना रहने की सलाह दी है. कईयों ने कहा कि गैस-चूल्हे का इस्तेमाल करने के बाद रेगुलेटर जरूर बंद करें. वहीं, एक ने लिखा है, ‘शुक्र है भगवान का कि दोनों सुरक्षित है’. दूसरा लिखता है, ‘अगर महिला पहले ही रेगुलेटर बंद कर देती तो यह हादसा नहीं होता’. तीसरे ने लिखा है, ‘घर में गैस फैली हुई थी और इस मियां-बीवी को घर में नहीं आना चाहिए था’. कई लोगों ने गैस-रेगुलेटर को रोजाना चेक करने की भी सलाह दी है. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जिनकी यह हादसा देखकर आंखें फटी की फटी रह गई है.

R S V P…:शादी-विवाह केनिमंत्रण पत्र में नीचे बायें कोने में लिखा होता है~क्या आपको पता है इसका मतलब ?