Gas from cow dung : कचरे के ढेर को ग्रीन झोन में बदलकर बायोफ्यूल में बदल दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में एशिया के पहले बायो CNG गैस प्लांट का लोकार्पण किया

888

 

 

Indore : आने वाले दो सालों में देश के 75 शहरों में बायो सीएनजी प्लांट लगाए जाने पर कार्य होगा। इसमें इंदौर आदर्श बनेगा। यह बात शहर में बने एशिया के पहले बायो सीएनजी प्लांट (Asia’s first Bio CNG plant) का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। उन्होंने इस प्रयास को प्रदूषण में कमी के साथ जीवन शैली में बदलाव करने वाला बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी चुनौती से निपटने के दो ही तरीके होते है। एक तत्कालीन समाधान और दूसरा स्थायी समाधान। सरकार सिर्फ स्थायी समाधान की योजनाओं पर काम कर रही है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंदौर की सफलता के बाद अब फोकस देश के हर गली मोहल्ले के कचरे के निपटान की दिशा में कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि आगामी दो-तीन वर्षों में देशभर के कचरे के ढेर और पहाड़ों को हटाकर उन्हें ग्रीन जोन में बदलना है। इससे इन सभी शहरों में पर्यटन की संभावना भी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास तेल के कुएं भले ही न हो, पर हमारे पास बायोफ्यूल बनाने के संसाधन (We have resources to make bio fuel) उपलब्ध हैं। ऐसे में हमारी सरकार ने इस तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है।

इंदोरियों की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर के लोगों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जितने अच्छे इंदौर के लोग, उन्होंने उतना अच्छा इंदौर बनाया। मोदी ने इंदौरी नमकीन को याद करते हुए कहा कि इंदौर के लोग सिर्फ सेंव के शौकीन नहीं हैं, बल्कि उन्हें सेवा करना भी आता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन इंदौर को एक नई पहचान और ताकत देगा।

सफाई कर्मियों को खूब सराहा

प्रधानमंत्री ने शहर के सफाई कर्मियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर के हर सफाई कर्मी का सेवा भाव सराहनीय है, जो दिन-रात और मौसम की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं। उन्होंने सभी को आदर पूर्वक प्रणाम कर अपना बड़प्पन दिखाया। मोदी ने कहा कि देश हर सफाई कर्मी का ऋणी है, जिसने स्वच्छ पर्यावरण का अवसर उपलब्ध कराया।

शिव-शंकर की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम के साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और वर्तमान सांसद शंकर लालवानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों तक इंदौर का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाली पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम के सदस्यों की तारीफ करना चाहूंगा, जो उन्होंने इतने कम समय में इस प्लांट को संभव बनाया। सुमित्रा ताई का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने इंदौर की पहचान को नई ऊंचाई तक पहुंचाया। मौजूदा सांसद शंकर लालवानी भी उनके नक्शे-कदम पर इंदौर को आगे बढ़ाने, बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे।

इंदौर के साथ काशी का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्या बाई होलकर को याद करते हुए इंदौर के साथ वाराणसी का जिक्र करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में भी देवी अहिल्या की प्रतिमा लगाई गई है, जो हर इंदौर वासियों को गौरव प्रदान करती है।

वाटर प्लस को बताया उपलब्धि

प्रधानमंत्री ने इंदौर के हाल में वाटर प्लस होने को उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे देश के अन्य शहरों को प्रेरणा मिलेगी। इससे जीवंत ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार भी ज्यादा से ज्यादा शहरों को वाटर प्लस शहर बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। इसके लिए एक लाख से कम आबादी वाले निकायों में गंदे पानी के ट्रीटमेंट की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।

रिमोट के जरिए उद्घाटन

अपने संबोधन के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट के जरिए बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ओपीएस भदौरिया, तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के प्रबंध निदेशक सुजाय बोस ने बायो सीएनजी तकनीक की जानकारी दी। साथ ही दक्षिण एशिया के व्यापार आयुक्त एलन जम्मेल ने भी तकनीक पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठन, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक शामिल हुए।

देवी अहिल्या को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्या बाई होलकर को याद करते हुए कहा कि आज देवी अहिल्या का सेवाभाव का ध्यान आता है, उनकी प्रेरणा को इंदौर वासियों ने कभी खोने नहीं दिया। देवी अहिल्या के साथ इंदौर का नाम आते ही स्वच्छता और नागरिक कर्तव्य नज़र आते हैं।