

Gas Leak Sparks Panic : पोरवाल आइस फेक्ट्री में अमोनिया गैस लीकेज से अफरातफरी, सीएसपी के माता-पिता सहित कई की तबीयत बिगड़ी!
Jaora : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में आंटिया चौराहे के पास आईटीसी कंपाउंड स्थित पोरवाल आइस फेक्ट्री में मंगलवार रात 11 बजे अमोनिया गैस लीकेज होने से अफरातफरी मच गई। वहां रखे 50 किलो के टैंक का एक बोल्ट लूज होने से गैस निकली, इसकी वजह से आस-पास के रहवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत आने लगी। फेक्ट्री के ठीक पीछे सीएसपी का बंगला और पुलिस लाइन है इसलिए गैस का ज्यादा असर वहीं हुआ।
अमोनिया गैस के कारण सीएसपी दुर्गेश आर्मो के पिता सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक हुकुम सिंह आर्मो एवं उनकी माताजी लता आर्मो की तबीयत बिगड़ी उन्हें जी घबराने के साथ ही माता को उल्टी होने लगी तब सीएसपी मंशापूरण रोड़ स्थित एक होटल में अपने मित्र के लिए रुम बुक करने गए हुए थे। मामले की सूचना उन्हें छोटे भाई प्रशांत आर्मों ने फोन पर दी तो वह तत्काल घर पंहुचे और माता पिता को बंगले से सर्किट हाउस शिफ्ट किया और पुलिस लाइन में अलर्ट जारी किया।
कुछ देर बाद एसडीएम त्रिलोचन गौड़, एसडीओपी संदीप मालवीय, तहसीलदार संदीप इवने व थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन, पटवारी पंकज राठौर समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। फेक्ट्री में 8 मजदूर थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला वहीं फेक्ट्री मालिक के बेटे सानिध्य को सूचना दी। उसने आने के बाद अंदर जाकर टैंक का बोल्ट टाइट किया तब जाकर लिकेज बंद हुआ। रात्रि में करीब 12 बजे रतलाम से एसपी अमित कुमार जावरा पंहुचे और घटना स्थल पर पहुंचकर सीएसपी से जानकारी ली। एसडीएम ने तत्काल दमकल बुलाकर पुरे क्षेत्र में पानी का छिड़काव करवाया ताकि गैस आगे नहीं फैले।
क्या कहते हैं अधिकारी!
अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था जिसे समय पर कंट्रोल कर लिया गया एक दो लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। गैस लीकेज के कारणों का पता कर रहें हैं।
एसपी अमित कुमार!