AICC की छानबीन समिति के अध्यक्ष गौरव गोगई आज से लेंगे संभाग स्तरीय नेताओं की बैठक

चार दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने किया स्वागत

411

AICC की छानबीन समिति के अध्यक्ष गौरव गोगई आज से लेंगे संभाग स्तरीय नेताओं की बैठक

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर/नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की छानबीन समिति के अध्यक्ष गौरव गोगई सोमवार से जयपुर में संभाग स्तरीय नेताओं की बैठक लेंगे।

इस वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठित एआईसीसी की छानबीन समिति के अध्यक्ष गौरव गोगई के साथ समिति के अन्य सदस्यों गणेश गोडियाल ,अभिषेक दत्त रविवार देर रात 4 दिवसीय यात्रा के लिए जयपुर पहुंचे।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनकी अगवानी की और उनसे मुलाकात कर राजस्थान के राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी दी। यह कमेटी पहली बार प्रदेश के दौरे पर आई है।

छानबीन समिति के अध्यक्ष गौरव गोगई समिति के सदस्यों गणेश गोडियाल , अभिषेक दत्त के साथ सोमवार 28 अगस्त को  प्रातः 11:00 बजे जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के वार रूम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बैठक करेंगे।वे 29 अगस्त मंगलवार को प्रातः  10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अजमेर, बीकानेर, सीकर, और जयपुर संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर वहां के राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।वहीं 30 अगस्त को प्रातः10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भरतपुर, जोधपुर, कोटा और पाली संभाग के नेताओं से बैठक करेंगे।

छानबीन कमेटी 31 अगस्त गुरुवार को सांगानेर एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना होगी और उदयपुर में 11:00 बजे बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर वहाँ के राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगी।