Youngest IG Of The Country: गौरव राजपूत देश में सबसे कम उम्र के IG बने

2212

Youngest IG Of The Country: गौरव राजपूत देश में सबसे कम उम्र के IG बने

भोपाल: वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अफसर गौरव राजपूत इस समय देश के (Youngest IG Of The Country) सबसे कम उम्र के आईजी बने हैं। उनकी पदोन्नति शुक्रवार को डीआईजी से आईजी के लिए हुई है।

Youngest IG Of The Country: गौरव राजपूत देश में सबसे कम उम्र के IG बने

गौरव राजपूत 41 वर्ष की उम्र में आईजी बन गए हैं। देश में इस वक्त जितने भी आईजी हैं उनकी उम्र गौरव राजपूत से ज्यादा है। गौरव राजपूत को डीआईजी सीआईडी से आईजी के पद पर पदोन्नत कर ओएसडी एवं पदेन सचिन गृह विभाग बनाया गया है। उनकी डीपीसी 30 दिसंबर को हुई थी।

भोपाल से पढ़ाई कर बने आईपीएस
गौरव राजपूत 24 साल की उम्र में आईपीएस बन गए थे। उनकी स्कूली शिक्षा की शुरूआत विदिशा और बाद की स्कूली शिक्षा उन्होंने भोपाल में पूरी की। आईपीएस बनने क बाद वे अनूपपुर, मुरैना, मंडला, देवास और कटनी जिलों में पुलिस अधीक्षक रहे। इस दौरान उन्होंने सख्त अफसर के रूप में अपनी छवि बनाई।

Also Read: Kissa-A-IAS: BJP के विरोध के बावजूद Chief Secretary की कुर्सी तक पहुंचने वाला पहला मुस्लिम IAS 

पुलिस अधीक्षक से डीआईजी के पद पर पदोन्नत होने के बाद वे इंदौर में महिला अपराध के डीआईजी बने। यहां से उनका तबादला रतलाम डीआईजी के रूप में हुआ। वहां से वे सीआईडी में पदस्थ किए गए। उन्हें पदोन्नति के बाद गृह विभाग के सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

Also Read: शनिदेव का साल है, संभल कर चलने में ही भलाई है…