Gautam Gambhir Was Strongly Criticized : भारत ने पहला T20 जीता, पर गंभीर के 2 फैसलों की जमकर खिंचाई!

जानिए, कौनसे हैं वे फैसले जिन्हें लोगों ने सही नही माना!

937

Gautam Gambhir Was Strongly Criticized : भारत ने पहला T20 जीता, पर गंभीर के 2 फैसलों की जमकर खिंचाई!

Mumbai : शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरु हुई। भारत ने पहला टी20 मैच जीत लिया, पर कुछ अच्छे खिलाड़ियों को टीम में न लेने पर कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना भी हो रही है। आलोचकों की नजरें गौतम के फैसलों पर थी। वॉशिंगटन सुंदर को बाहर बैठाने और रिंकू सिंह को 7वें नम्बर पर बैटिंग के लिए भेजने से गौतम की ‘अगंभीर’ रणनीति सामने आई। सोशल मीडिया पर लोगों ने गौतम गंभीर की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

उनका कहना था कि यह तो टैलेंट की बर्बादी करने जैसा मामला है। लोगों ने गंभीर के इस फैसले पर उठाई उंगली उठाई। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में आलोचक गंभीर के फैसलों को अलग-अलग नजर से देख रहे हैं

बल्लेबाजों ने मिले पहले न्योते को दोनों हाथों से भुनाते हुए 213 का अच्छा स्कोर बनाया। लेकिन, इसी दौरान गंभीर का एक ऐसा फैसला सामने आया, जो समीक्षकों सहित किसी को भी पसंद नहीं आया।

यह फैसला था लेफ्टी बल्लेबाज रिंकू सिंह से पहले रियान पराग को बैटिंग के लिए भेजना। रिंकू नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतरे। निश्चित रूप से इस नंबर पर उन्हें खिलाना या न खिलाना एक जैसी बात है।

नतीजा यह रहा कि असर उनकी बैटिंग पर भी पड़ा, क्योंकि उनके हिस्से में न के बराबर ही गेंद आईं। जब वह बैटिंग के लिए उतरे, तो टीम इंडिया के हिस्से की 11 गेंद बाकी थी। रिंकू सिर्फ दो ही गेंद खेलकर आउट हो गए। कुल मिलाकर फैंस को यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।