Gave support of Rs 1.21 Cr : हाजीअली के रिनोवेशन के लिए अक्षय कुमार ने 1.21 करोड़ रुपए का सहयोग दिया!

नई फ़िल्म की रिलीज से पहले हाजी अली पहुंचकर प्रार्थना भी की!

562

Gave support of Rs 1.21 Cr : हाजीअली के रिनोवेशन के लिए अक्षय कुमार ने 1.21 करोड़ रुपए का सहयोग दिया!

Mumbai : फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई की हाजी अली दरगाह के रिनोवेशन के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपए दिए। अक्षय कुमार अपनी अगली कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ की रिलीज की तैयारी में हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज से पहले अक्षय कुमार, निर्देशक मुदस्सर अजीज के साथ आशीर्वाद लेने के लिए हाजी अली दरगाह पहुंचे। वहां अक्षय कुमार ने रिनोवेशन के लिए 1.21 करोड़ रुपए का दान भी दिया। इससे पहले, अक्षय ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दौरान 3 करोड़ रुपये का दान दिया था।

IMG 20240812 WA0059

अक्षय को हाजी अली दरगाह पर प्रार्थना करते और पवित्र चादर चढ़ाते देखा गया। दरगाह के ट्रस्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा करके एक्टर के योगदान के बारे में बताया। वीडियो में अक्षय कमेटी के सदस्यों के साथ दरगाह की ओर जाते नजर आ रहे हैं। उन्हें मुदस्सर के साथ प्रार्थना भी की। बाद में अक्षय को मैनेजिंग ट्रस्ट द्वारा सम्मानित भी किया गया। एक्टर विनम्र और आभारी दिखे।

IMG 20240812 WA0058

अक्षय कुमार के वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘अक्षय कुमार एक सच्चे मुंबईकर और एक महान परोपकारी व्यक्ति हैं, जिन्होंने उदारतापूर्वक रिनोवेशन के खर्च के एक हिस्से की जिम्मेदारी ली, जो 1,21,00,000/- रुपये है।’ यह भी उल्लेख किया गया कि दरगाह में एक्टर के दिवंगत माता-पिता अरुणा भाटिया और हरिओम भाटिया के लिए प्रार्थना की गई। 2020 में जब देश कोरोनो वायरस महामारी की चपेट में था, तब अक्षय ने क्रिकेटर-सांसद गौतम गंभीर के फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपए का दान दिया था। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का बाद योगदान भी दिया। समाजसेवा में उन्होंने ऐसे कई काम किए हैं।