GB Whatsapp ;भारत सबसे अधिक Android वायरस से संक्रमित वाले देशों की लिस्ट में शामिल

1727

एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे चौंका देने वाला खुलासा हुआ है, पता चला है कि भारत सबसे अधिक Android वायरस से संक्रमित वाले देशों की लिस्ट में शामिल है. बता दें कि इस बात की जानकारी मालवेयर प्रोटेक्शन और इंटरनेट सिक्योरिटी फर्म ESET की टी2 2022 थ्रेट रिपोर्ट के जरिए सामने आई है.

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि भारत उन देशों में शामिल है जहां एंड्रॉयड/स्पाई एजेंट ट्रोजन मालवेयर का सबसे अधिक पता लगाया गया है.

बता दें कि ये ट्रोजन एजेंट मालवेयर फाइलें या कोड होते हैं जो डिवाइस को टारगेट करते हैं. रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि थर्ड-पार्टी व्हाट्सएप क्लाइंट या कह लीजिए क्लोन जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) अपने यूजर्स को व्हाट्सएप के सभी स्टैंडर्ड फीचर्स तो ऑफर करता ही है लेकिन साथ ही इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल जाते हैं जिस वजह से यह ऐप यूजर्स को काफी पसंद आता है.

ये वो फीचर्स होते हैं जो आधिकारिक व्हाट्सऐप ऐप पर फिलहाल मौजूद नहीं है और इन्हीं ऐप्स के लालच में यूजर्स अनऑफिशियल ऐप जीबी व्हाट्सऐप का यूज करते हैं. रिपोर्ट से पता चला है कि जीबी व्हाट्सऐप पिछले चार महीनों में एंड्रॉयड स्पाइवेयर डिटेक्शन के एक बड़े हिस्से के लिए जिम्मेदार रहा है.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप Google Play Store पर तो उपलब्ध नहीं है और यूजर्स इसे थर्ड पार्टी साइट्स आदि से डाउनलोड करते हैं जो सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक है. क्योंकि इस तरह के ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब आप अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो आपका फोन इस तरह के नॉन-ट्रस्टेड ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपको पहले चेतावनी देता है और अगर आप फिर भी इस तरह के ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो फोन की सेटिंग्स में जाकर install unknown apps ऑप्शन को ऐनेबल करना पड़ता है.

गौर करने वाली बात यह है कि गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल किए गए ऐप्स को गूगल प्ले प्रोटेक्ट स्कैन करता है लेकिन इस तरह के APK फाइल से इंस्टॉल ऐप्स आसानी से वायरस वाले कोड को आपकी डिवाइस में इंस्टॉल कर देते हैं.